Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) में एक फिर बार NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है. एनडीटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीएम को चिट्ठी लिखी है. दरअसल कुछ दिन पहले सूरजपुर के डांडकरवां आत्मानंद स्कूल में बच्चों को एक्सपायरी डेट की मिलेट्स बार बिस्किट दिए गए थे. इस खबर को NDTV ने 5 जुलाई को प्रमुखता से प्रसारित किया था.
बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा था खिलवाड़
जिसके बाद कलेक्टर ने NDTV की खबर का संज्ञान लेकर BEO से पूरे मामले की जांच कराई थी. इस जांच में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने भी NDTV की खबर पर मुहर लगाई थी और जांच में सामने आया था कि स्कूल में एक्सपायरी डेट की मिलेट्स बार बिस्किट बच्चों में वितरित किया गया था. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर निगेटिव असर पड़ सकता था.
एनडीटीवी की मुहिम ने दिखाया असर
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर सूरजपुर ने डीपीएम को चिट्ठी लिखकर आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आखिरकार NDTV की मुहिम रंग लाई और उम्मीद है बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षक पर जल्द ही कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षु IAS से उलझा पटवारी ! पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला