विज्ञापन

Dhan Kharidi: धान खरीदी से पहले शुरू हो गया बड़ा खेला, यहां 180 क्विंटल धान हुए जब्त

Dhan Kharidi News: सूरजपुर जिला प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से जमा किए गए 180 क्विंटल धान जब्त किया है. प्रशासनिक टीम ने चंदौरा स्थित राहुल गुप्ता किराना स्टोर पर दबिश देकर करीब 250 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान को जब्त किया. वहीं, तहसील ओडगी के ग्राम इंजानी नेवारीपारा में राजस्व अमले के जरिए की गई जांच में भी अवैध धान भंडारण का खुलासा हुआ है. यहां हरिप्रसाद और रामकुमार, निवासी ग्राम खोड़ के कब्जे से 168 बोरी धान बरामद किया गया.

Dhan Kharidi: धान खरीदी से पहले शुरू हो गया बड़ा खेला, यहां 180 क्विंटल धान हुए जब्त

Chhattisgarh Dhan Kharidi Date: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अभी शुरू भी नहीं हुई है. इससे पहले ही  गड़बड़ी की प्लानिंग बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है. ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से जमा किए गए 180 क्विंटल धान जब्त किया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य ज्यादा होने पर दूसरे राज्य से दलाल धान खरीद कर राज्य के सरकारी केंद्रों पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं.

इसे देख ते हुए सभी जिलों के जिला जिला प्रशासन ने दलालों और अवैध तरीके से धान के परिवहन और भंडारण पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दे रखे हैं. इसी कड़ी में सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन के सख्त निर्देश पर धान खरीदी की पारदर्शी और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से मैदान में उतर गया है. इनकी कोशिश है कि धान उपार्जन प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए जिलेभर में अवैध धान भंडारण और परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है.

किराना स्टोर से 250 बोरी अवैध धान जब्त

इसी कड़ी में रविवार को प्रशासनिक टीम ने चंदौरा स्थित राहुल गुप्ता किराना स्टोर पर दबिश देकर करीब 250 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान को जब्त किया. वहीं, तहसील ओडगी के ग्राम इंजानी नेवारीपारा में राजस्व अमले के जरिए की गई जांच में भी अवैध धान भंडारण का खुलासा हुआ है. यहां हरिप्रसाद और रामकुमार, निवासी ग्राम खोड़ के कब्जे से 168 बोरी धान बरामद किया गया.

घर-घर में मिला अवैध धान भंडार

कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामवासियों सुरेश कुमार आयाम पिता देवसाय के घर से 60 बोरी (लगभग 30 क्विंटल), बबई सिंह पिता जानसाय के घर से 54 बोरी (लगभग 30 क्विंटल) और शोभनाथ पिता धर्मसाय के घर से 54 बोरी (लगभग 30 क्विंटल) धान जब्त किया. इस पूरी कार्रवाई में लगभग 180 क्विंटल धान जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है.

कलेक्टर ने दिए सख्ती के आदेश

इस मामले को उजागर होने के बाद कलेक्टर जयवर्धन ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध धान क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध है. प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं, ताकि कोई भी व्यापारी, बिचौलिया या बाहरी व्यक्ति अवैध धान की खरीद-बिक्री में शामिल न हो सके. उन्होंने बताया कि राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को जिले की सीमाओं पर तैनात किया गया है, जो हर वाहन की सघन जांच कर रही हैं.

लापरवाही या मिलीभगत पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इंटर स्टेट बॉर्डर, कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि उपार्जन केंद्रों में केवल पंजीकृत किसानों का ही धान पहुंचे. उन्होंने चेतावनी दी कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या मिलीभगत पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, बोले- इनका मुख्यमंत्री बनना तय है

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं पर भी अवैध धान परिवहन या भंडारण की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी राजस्व या पुलिस अधिकारी को सूचित करें. जिले में धान खरीदी की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. सूरजपुर प्रशासन का संदेश स्पष्ट है. अवैध धान कारोबारियों पर अब किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- संघर्षों को मात देकर किसान की बेटी बनी DSP, हरवार की पूजा जाट ने MPPSC में लहराया परचम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close