
इस समय मारपीट करते हुए एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. ये वीडियो सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले
भाजपा की महिला पार्षद और उसके पुत्र का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला और एक युवक दूसरे
पक्ष से लड़ाई करते हुए नजर आ रहे है, वीडियो में नजर आ रहा ये युवक काफी आक्रामक दिख रहा है और उसके हाथ में
एक डंडा भी दिख रहा है. ये वायरल वीडियो दो तीन दिन पुराना ही बताया जा रहा है. इस वीडियो के बाद पुलिस जांच की बात कर रही है. हालांकि दोनों पक्षों ने भटगांव थाने में अपनी अपनी शिकायतें दी हैं.

महिला पार्षद का बेटा अपनी दबंगई दिखाते हुए
दरअसल नगर पंचायत के डबल स्टोरी कॉलोनी का रहने वाला युवक योगेश काफी समय से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चला
रहा था इस दुकान पर नगर पंचायत भटगांव की पार्षद, उसका बेटा अपना दावा कर रहे थे. योगेश के अनुसार ये उसे आए
दिन परेशान करते रहते थे. जबकि योगेश उनके सामने अपनी दुकान के स्वामित्व वाले कागज भी पेश कर चुका था.
बताया जा रहा है कि योगेश ने ही इस वीडियो को वायरल किया और महिला पार्षद और उसके बेटे से अपनी जान को खतरा बताया.
योगेश का ये भी कहना है कि अगर वो सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल नहीं करता तो वो सुरक्षित नहीं रहता.
वहीं एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत आई है, जांच की जा रही है आगे जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.