विज्ञापन

'आ जाओ बेटा,कमाई करके खाएंगे' मां माड़वी पुंजे की अपील सुन लेता तो जिंदा होता नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा

Madvi Hidma Killed In Encounter: आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के त्रि-जंक्शन बिंदु के पास सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कमांडर के खात्मे के बाद माओवादियों संगठनों का एक बडा किला ध्वस्त हो गया है. मुठभेड़ में मारे गए माडवी हिड़मा पर करीब 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. 

'आ जाओ बेटा,कमाई करके खाएंगे' मां माड़वी पुंजे की अपील सुन लेता तो जिंदा होता नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा
NEUTRALIZED NAXAL COMMANDER MADVI HIDMA MOTHER MADVI PUNJE'S HAD APPEALLED FOR SURRENDER

Madvi Hidma killed: खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा आखिरकार सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया. कुख्यात माओवादी कमांडर माडवी हिड़मा को सुरक्षाबलों ने आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली वन क्षेत्र में एक एनकाउंटर में मार गिराया. हालांकि करीब 150 से अधिक जवानों का हत्यारा हिड़मा अगर अपनी मां की अपील को सुन लेता तो शायद अभी भी सांसें ले रहा होता.

आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के त्रि-जंक्शन बिंदु के पास सुरक्षाबलों के हाथों एक मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कमांडर के खात्मे के बाद माओवादियों संगठनों का एक बडा किला ध्वस्त हो गया है. मुठभेड़ में मारे गए माडवी हिड़मा पर करीब 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. 

ये भी पढ़ें-पांचवीं बार सीएम नहीं बन पाने का छलका दर्द, भावकुता में बहुत कुछ कह गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

हिड़मा पर छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित कर रखा था एक करोड़ रुपये का इनाम

एनकाउंटर में मारे गए माडवी हिड़मा पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. हिड़मा के अलावा उसकी दूसरी पत्नी राजे उर्फ़ राजक्का को भी सुरक्षाबलों ने इस काउंटर में मार गिराया है. अब सरकार के निशाने पर माओवादी संगठन का एक और किला देवा है, जिसके एनकाउंटर और सरेंडर को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.

सरेंडर के लिए नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा की मां ने की थी खास अपील 

गौरतलब है खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा और बारसे देवा की मांओं ने पिछले दिनों अपने बेटों से घर लौटने की अपील की थी. हिड़मा की मां माड़वी पुंजे ने अपील करते हुए बेटे से कहा था, बेटा हिड़मा तुम जहां भी हो आ जाओ. तुम आसपास कहीं होते तो मैं ढूंढने के लिए जाती, मैं तुमसे कह रही हूं कि आ जाओ. कमाई करके खाएंगे और अच्छी जिंदगी जीयेंगे.  

ये भी पढ़ें-बिहार से 1000 KM दूर मामाओं ने राजद समर्थक भांजे का किया कत्ल, इसलिए शिवहर के शंकर को कीचड़ में डूबोकर मारा!

नक्सलियों के सफाए के लिए सरकार ने मार्च 2026 की तारीख मुकर्रर की है. इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सलियों को सरेंडर और न्यूट्रलाइज कर रहे हैं. इसी क्रम में हुए ताजा एंटी नक्सल ऑपरेशन में नक्सल कमांडर माडवी हिड़मा अपने 5 साथियों के साथ आज मारा गया.

ये भी पढ़ें-हिड़मा ढेर, गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को दी बधाई, अधिकारियों से ली पूरी जानकारी

 माडवी हिड़मा की मां की अपील, घर आ जाओ, बेटा कमाई करके खाएंगे

पहली बार कैमरे के सामने आई हिड़मा की मां माड़वी पुंजे ने अपने बेटे से कहा है कि बेटा हिड़मा तुम कहां हो? जहां भी हो आ जाओ. तुम आसपास कहीं होते तो मैं ढूंढने के लिए जाती और तुम्हें लेकर आ जाती. लेकिन तुम्हारा कोई पता ठिकाना नहीं है. मैं तुमसे कह रही हूं कि आ जाओ. कमाई करके खाएंगे और जनता के साथ मिलकर अच्छी जिंदगी जीयेंगे. 

देवा के मां की अपील, 'मैंने कहा था कि तुम मत जाओ. घर पर कोई नहीं है'

वहीं, कुख्यात नक्सली बारसे देवा की मां ने बेटे की सुरक्षा की चिंता करते हुए अपील करते हुए कहा कि, बेटे मैंने कहा था कि तुम मत जाओ. घर पर कोई नहीं है, यहां नागर-कुली करके कमाई करके खाएंगे और अच्छी जिंदगी जीयेंगे, लेकिन तुम चले गए. अब मैं तुमसे कह रही हूं कि घर आकर सरेंडर कर दो. घर में कमाई करके खाएंगे.

ये भी पढ़ें-कौन था माडवी हिड़मा? कई वर्षों से कर रहा था नरसंहार; नेताओं से लेकर जवानों के कत्ल की है लंबी लिस्ट

कैमरे के सामने पहली बार आई नक्सल कमांडर माडवी हिड़मा की मां माड़वी पुंजे ने अपील करते हुए कहा था, बेटा हिड़मा तुम कहां हो? तुम जहां भी हो आ जाओ. मैं तुमसे कह रही हूं कि आ जाओ. कमाई करके खाएंगे और जनता के साथ मिलकर अच्छी जिंदगी जीयेंगे. 

ये भी पढ़ें-Madvi Hidma Encounter:अंतत: मारा गया खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा, 1 करोड़ का था इनाम

150 से अधिक जवानों का हत्यारा था नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा

उल्लेखनयी है खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा 150 से अधिक जवानों की हत्या में शामिल था. संगठन में उसकी सक्रियता को देखते हुए नक्सलियों ने उसे सेंट्रल कमेटी का मेंबर बनाया था. एक बटालियन का कमांडर रह चुका हिड़मा पर सरकार ने एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था. 

हिड़मा की मौत से बस्तर में लगभग तय हो गया है नक्सलियों का अंत

मालूम हो, कुख्यात माडवी हिड़मा के अंत के बाद बस्तर संभाग में नक्सलियों का अंत लगभग तय हो गया है. सुरक्षा बलों के खिलाफ  अभियानों के लिए कुख्यात हिड़मा पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की बटालियन नंबर-1 के कमांडर था.  माना जा रहा है कि माडवी हिड़मा की मौत के बाद अब बारसे देवा भी नंबर आ सकता है. 

ये भी पढ़ें-माड़वी हिड़मा: बीफ खाने का था शौकीन, हर वक्त रहता था थ्री लेयर सिक्योरिटी में ? करीबियों ने बताए अनसुने किस्से

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close