विज्ञापन

तो क्या सरेंडर कर देंगे नक्सली हिड़मा और देवा? ऐसा हो गया तो बस्तर से नक्सलियों का अंत तय  

Naxali Hidma And Deva Village: डिप्टी सीएम विजय शर्मा एक फिर से खूंखार नक्सली हिड़मा और देवा के गांव पहुंचे. यहां दोनों नक्सलियों की माताओं से मुलाकात की. इसके बाद इस बात की चर्चा है कि क्या हिड़मा सरेंडर कर देगा? अगर ऐसा हुआ तो बस्तर से नक्सलियों का अंत लगभग तय है...  

तो क्या सरेंडर कर देंगे नक्सली हिड़मा और देवा? ऐसा हो गया तो बस्तर से नक्सलियों का अंत तय  
दोनों खूंखार नक्सलियों की माताओं से मुलाकात करते डिप्टी सीएम विजय शर्मा...

Deputy CM Vijay Sharma In Naxalites Hidma And Barse Deva Village: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सबसे खूंखार नक्सली हिड़मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. यह इसलिए क्योंकि इसके गांव में खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे हैं. हिड़मा और बारसे देवा की माताओं से मुलाकात कर सरेंडर करवाने की अपील की है. इसके बाद इनकी माताओं ने भी अपने नक्सली बेटों से कहा है कि वे हथियार डाल दें. इसके बाद अब फिर से बस्तर में एक बार चर्चा है कि क्या खूंखार नक्सली हिड़मा सरेंडर कर देगा? अगर ऐसा हो गया तो बस्तर से नक्सलियों का अंत लगभग तय है... 

सरेंडर को राजी नहीं है नक्सलियों का दूसरा गुट 

दरअसल बस्तर में नक्सलियों के खात्मे को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. गृहमंत्री होने के नाते विजय शर्मा का पूरा फोकस अब सिर्फ इसी पर है. प्रदेश के बस्तर, गरियाबंद में बड़ी संख्या में नक्सली हथियार डाल रहे हैं. लेकिन दो फाड़ हुए नक्सलियों का एक गुट सरेंडर को राजी नहीं है. जिसमें खूंखार नक्सली हिड़मा और देवा भी शामिल हैं वे सरेंडर को तैयार नहीं है. इसका खुलासा हालही में सरेंडर किए नक्सली रूपेश ने भी किया था. इसके बाद अब डिप्टी सीएम विजय शर्मा खुद इन खूंखार नक्सलियों के गांव पहुंच गए. 

हिड़मा ने सरेंडर किया तो होगा बस्तर से नक्सलियों का खात्मा 

दरअसल बस्तर में हिड़मा सबसे खतरनाक नक्सली माना जाता है. आदिवासियों को हथियार पकड़वाने और बस्तर में नक्सल संगठन को मजबूत करने की एक मात्र कड़ी बाकी. ये ताड़मेटला हमला, झीरम घाटी हमला, बुरकापाल हमला अरनपुर आईईडी ब्लास्ट जैसे कई बड़े हमलों का मास्टर माइंड रहा है.इस पर अलग-अलग सरकारों ने कुल मिलाकर एक करोड़ से ज्यादा के इनाम का ऐलान कर रखा है. उसे PLGA का टॉप लीडर माना जाता है. बड़े नक्सल लीडर्स भी या तो हथियार छोड़ रहे हैं या फिर एनकाउंटर में मारे गए हैं. नक्सलियों की लीडरशिप लगभग खत्म हो रही है. बस्तर से लीड करने वाला एक मात्र हिड़मा बचा है. ऐसे में माना ये जा रहा है कि अगर वह सरेंडर कर देता है तो बस्तर से नक्सलियों का अंत तय है. 

ये भी पढ़ें बुरहानपुर में आधीरात तक कलेक्टर-SP टीम के साथ सड़कों पर घूमते रहे, बॉर्डर इलाकों में सघन चेकिंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close