
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवानों और नक्सलियों के बीच मंगलवार की सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं.मुठभेड़ के बाद इलाके में गहन सर्चिंग की जा रही है. दरअसल, इस मुठभेड़ में 1-1 लाख रुपये के इनामी नक्सली मिलिशिया कैडर सोढ़ी और रवा देवा को डीआरजी जवानों ने मार गिराया.
1-1 लाख रुपये के इनामी नक्सली को जवानों ने मार गिराया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा थानाक्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला और दुलेड के बीच लगभग दर्जन भर माओवादियों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ 223 बटालियन की एक संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया. सुबह लगभग 6 बजे जवानों का सामना माओवादियों से हो गया. नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक फायरिंग हुई और जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से निकल गए. घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने पर जवानों ने मौके से दो माओवादियों के शव और उनके दो हथियार जिनमें एक 12 बोर डबल बैरल राइफल और 1 नग पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शराब पीने के बाद तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मारे गए नक्सलियों ने बीते दिन ही की थी दो हत्याएं
सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि चुनावी माहौल में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जवान लगातार मुस्तैद रहकर उन्हें जवाब दे रहे हैं. जिन दो माओवादियों को जवानों ने मार गिराने में सफलता हासिल की है वो बीते दिन इसी क्षेत्र में एक शिक्षादुत और एक उपसरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़े: रायपुर के गांव में 8 गायों की मौत, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना