Bus Accident: छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर है. यहां छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आंध्र प्रदेश के मारेडमिल्ली घाट में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल हैं.
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक प्राइवेट ट्रेवल्स बस अरुकु से रायलसीमा चित्तूर जा रही थी. इस बीच शुक्रवार की सुबह मारेडमिल्ली घाट में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस के खाई में गिरते ही हर तरफ चीख पुकार मचने लग गई. इस हादसे में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हैं. जैसे ही घटना की सूचना मिली राहत दल मौके पर पहुंचा. सभी घायलों को चिंतूर के अस्पताल ले जाया जा रहा है, जहां उनका उपचार जारी है. कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
होगी जांच
इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया. बस के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों की भीड़ यहां जुट गई है.स्थानीय प्रशासन और पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें आधीरात को फिल्मी अंदाज में बस ड्राइवर हुआ किडनैप, सीधी से सूरत जा रही थी यात्री बस, मचा हड़कंप