![पंचायत चुनाव : यहां हेलीकॉप्टर से भेजे जा रहे मतदान कर्मी, जानें क्यों शिफ्ट किए गए 75 वोटिंग सेंटर पंचायत चुनाव : यहां हेलीकॉप्टर से भेजे जा रहे मतदान कर्मी, जानें क्यों शिफ्ट किए गए 75 वोटिंग सेंटर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/tqg969o8_cg-three-tier-panchayat-election-2025-_625x300_08_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
CG News In Hindi : छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहरी क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जैसे जिलों में शांति, निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान हमेशा से प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहा. यहां मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं की जा रही. कड़े इंतजाम किए गए हैं. ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष संपन्न हो सके.
हर चुनाव का बहिष्कार करते हैं नक्सली
क्योंकि नक्सली अपने आधार वाले इलाकों में हर चुनाव का बहिष्कार करते हैं. ऐसे में मतदान कर्मी और वोटर्स की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होती है. प्रदेश में इस वक्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं, और इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग दिख रही है. जिले के हर एक बूथ का सर्वे किया गया. बूथ पर मतदान कर्मी कैसे पहुंचेंगे और उन्हें क्या-क्या सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav result: किसके सिर सजेगा ‘दिल्ली का ताज'? आज आएगा जनता का फैसला
यहां तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
सुकमा जिला अंतर्गत आने वाले सुदूरवर्ती और संवेदनशील इलाकों में मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 75 मतदान केंद्रों शिफ्टिंग किया गया है. इनमें से 18 मतदान केंद्र ऐसे क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां सुरक्षा कारणों से मतदान कर्मियों को सेना के हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती और हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. जिससे मतदान कर्मियों और क्षेत्र के लोगों में विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया गया. सुकमा जिले में पंचायत चुनाव 3 चरणों में किया जाना हैं, जिसमें 17 फरवरी को सुकमा, 20 फरवरी को छिंदगढ़ और 23 फरवरी को कोंटा ब्लॉक में होना है.
ये भी पढ़ें- सरस्वती पूजन में महिला टीचर ने किया 'नौ लक्खा' पर डांस, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप