Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में दवा खरीदी में गड़बड़ी (Medicine Purchase Scam) को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने जांच की घोषणा की है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पिछले सरकार ने घोटाला और भ्रष्टाचार (Corruption in Medicine Purchase) का सिलसिला संयोजित ढंग से कर दिया. उन्होंने कहा कि इसमें 660 करोड़ रुपये का रिजल्ट बिना अनुमति के और बिना डिमांड के 15 दिन पर दो बार करके खरीदा गया. शुक्रवार को विधानसभा सत्र (Chhattisgarh Vidhan Sabha Session 2024-25) के आखिरी दिन इस पूरे घोटाले की जांच करने के लिए जांच करने के लिए कहा गया है.
विधानसभा सत्र में जांच के दिए निर्देश
दवा खरीदी घोटाले मामले में जांच होने से उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो इस मामले में शामिल पाए जाएंगे. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पूरा घोटाला पिछले सरकार में किया गया और इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी खरीदी का घोटाला किया है. अभी तक 22 करोड़ रुपये का रिजल्ट खराब हो चुका है.
ये भी पढ़ें :- RTO हवालदार कैसे बना करोड़पति! छापे में खुले राज, करोड़ों कैश और 22 से ज्यादा प्रॉपर्टी देख अधिकारी भी रह गए दंग
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक ने उठाया सदन में मामला
दवा खरीदी में घोटाले के मामले का ध्यान आकर्षण बीजेपी के वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने लगाया था. उन्होंने कहा था कि तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस प्रकार के भ्रष्टाचार को इससे लगाम लगाना होगा. उन्होंने कहा कि इसका बड़ा परिणाम जल्द ही हम सबको दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें :- MP Vidhan Sabha की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए रद्द, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर हुई नोक-झोंक