विज्ञापन

MP Top News Today: फर्जी दोस्ती और डेटिंग ऐप से जुड़े दो बड़े मामले आए सामने; उज्जैन में रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगे हाथों गिरफ्तार...

Madhya Pradesh Today News Updates: मध्य प्रदेश से 14 फरवरी, 2025, वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दोस्ती और प्यार से जुड़ी कई क्राइम की खबरें सामने आई. साथ ही, दो किडनैपिंग से जुड़े  मामले भी सामने आए. इसके अलावा, सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

MP Top News Today: फर्जी दोस्ती और डेटिंग ऐप से जुड़े दो बड़े मामले आए सामने; उज्जैन में रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगे हाथों गिरफ्तार...
MP Latest News: मध्य प्रदेश की 14 फरवरी की बड़ी खबरें

Madhya Pradesh Top Latest News: मध्य प्रदेश से 14 फरवरी 2025 को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. इसमें ज्यादातर मामले क्राइम और घटनाओं से जुड़े हैं. वहीं, सीएम मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. पहला मामला धार (Dhar) जिले से सामने आया, जहां एक महिला ने पहले एक कम उम्र के युवक के साथ दोस्ती की और बाद में उसे बुरी तरह फंसा लिया. दूसरी तरफ, डेटिंग ऐप (Dating App Fraud) के जरिए इंदौर की एक 25 साल की युवती ने 46 साल के आदमी को लूट लिया. बैतूल जिले से एक सेना का जवान ट्रेन में से किडनैप हो गया था. उसने 13 दिन बाद गाड़ी से छलांग लगाकार अपनी जान बचाई है. आइए आपको प्रदेश की अन्य बड़ी खबरों के बारे में संक्षिप्त में बताते हैं.

मध्य प्रदेश की 14 फरवरी 2025 की तमाम बड़ी खबरें :-

Dhar News: महिला ने युवक को फंसाया, फिर बनाया बंधक और मांगी 12 लाख रुपये की फिरौती

धार जिले से एक हनी ट्रैप जैसा मामला सामने आया. इसमें फेसबुक पर दोस्ती कर हरदा के किसान कपिल जाट को फंसाया गया. महिला ने पहले युवक से दोस्ती की, फिर उसे धार बुलाकर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया. डरा-धमकाकर महिला युवक से 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने लगी. 

पूरी खबर पढ़ें- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/woman-trapped-harda-farmer-by-befriending-him-on-facebook-held-him-hostage-and-demanded-ransom-7706736

Betul News: ट्रेन से किडनैप हुआ था सेना का जवान, 13 दिन बाद गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान

बैतूल जिले में सेना के जवान का ट्रेन से अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया. घटना के 13 दिनों पहले ड्यूटी पर ट्रेन से निकले फौजी ने होश आने पर अपने आप को एक वाहन में पाया. फौजी ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा. 

पूरी खबर पढ़ें- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/betul-indian-army-soldier-kidnapped-gondwana-express-train-bhopal-vidisha-junction-saved-jumping-car-13-days-7707226

Gwalior News: पुलिस ने किया क्विक एक्शन, 14 घंटे के अंदर 6 साल के बच्चे को किडनैपर्स से छुड़ाया
ग्वालियर में सीपी कॉलोनी से मां के हाथों से छीनकर अगवा किए गए छह साल के मासूम शिवाय गुप्ता को पुलिस टीम ने सकुशल घर पहुंचा दिया. घटना के केवल 14 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को ढूंढ निकाला और उसे उसके परिवार से मिलवा दिया.
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/shivay-gupta-returned-home-safely-warmly-welcomed-cm-mohan-yadav-praised-gwalior-police-7706600

Ujjain News: EOW के ट्रैप में फंस गया उज्जैन का पंचायत सचिव, रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
उज्जैन जिले में ईओडब्लू (आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ) ने शुक्रवार को घूसखोरी के मामले में बड़ी कारवाई की. टीम ने जिले की बड़नगर तहसील में एक पंचायत सचिव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. 
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/eow-action-in-ujjain-on-panchayat-secretary-taking-bribe-of-20000-for-plot-allotment-know-the-case-7709546

CM Mohan Yadav: 27% OBC आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार
मध्य प्रदेश में 27% OBC आरक्षण मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया. इस मामले को लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी. OBC आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है. अलग-अलग अदालतों में लंबित सभी मामले एक साथ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में रखने की कोशिश की जाएगी. सीएम ने बताया कि ST-SC वर्ग को निर्धारित नियमों के तहत आरक्षण मिलना जारी रहेगा. 
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/obc-reservation-in-mp-mohan-yadav-government-going-to-supreme-court-on-obc-27-percent-reservation-congress-counterattacks-big-debate-7709053

Dhar News: भैंसों को नशा कराकर उन्हें आपस में लड़वाया गया
धार जिले में पशुओं के साथ क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया. यहां पाड़े, यानी बछड़ों को नशीला पदार्थ खिलाकर लड़वाने का मामला सामने आया. मामला देवीजी मंदिर के सामने वाले मैदान में 22 जनवरी को हुआ था. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पशु अधिकार संगठन पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने इसकी शिकायत पुलिस से की. 
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/buffaloes-forced-to-fight-after-being-given-drugs-in-dhar-district-mp-7709623

Jabalpur News: प्राइवेट स्कूल पर हाईकोर्ट हुआ सख्त
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए अभिभावकों को राहत दी. मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने निर्देश दिया कि अभिभावक कुल फीस का 50 प्रतिशत भुगतान 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ करें, जिसके बाद उनके बच्चों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. 
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/private-schools-fees-mp-high-court-order-relief-for-parents-private-schools-fees-not-charge-more-fees-above-10-percent-growth-7709844

Indore News: डेटिंग ऐप पर मुलाकात के बाद 25 साल की युवती ने 46 साल के आदमी को लूटा
इंदौर जिले में एक कम उम्र की लड़की ने 46 साल के शख्स को डेटिंग ऐप पर फंसाया. फिर लड़की ने आदमी को मिलने बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट लिया. पुलिस ने इस मामले में एक युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/25-year-old-young-woman-robs-46-year-old-man-she-met-on-dating-app-fraud-indore-crime-7710201

दिव्यांग कोटे से बनी अधिकारी का नाचने-भागने का वीडियो हुआ वायरल 
एक दिव्यांग महिला अधिकारी के डांस और पार्क पर दौड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक छात्र संगठन ने सवाल उठाते हुए शुक्रवार को इस पूरे मामले में जांच की मांग की है. बता दें कि महिला हाल ही में दिव्यांग कोटे में सरकारी सेवा में चयनित हुई हैं. 
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/mp-disabled-govt-official-priyanka-kadam-seen-dancing-in-video-questions-raised-over-her-selection-7710636

NDTV की खबर का असर, सड़क भ्रष्टाचार और परेशान मजदूरों पर प्रशासन हुआ सख्त
छतरपुर और विदिशा जिले से बीते दिन बड़ी सामने आई थी. जहां एक तरफ छतरपुर में घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आया था, तो दूसरी ओर विदिशा में मजदूरों को उनकी मजदूरी न मिलने पर चार दिन तक खुले आसमान के नीचे रहना पड़ा. इन दोनों मामलों को NDTV ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद प्रशासन को मजबूर होकर सख्त कार्रवाई करनी पड़ी. 
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/ndtv-khabar-ka-asar-mp-administration-cracks-down-on-road-corruption-and-labour-exploitation-7710997

Vidisha News: परीक्षा के दौरान वार्षिक महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्र संघ ने किया विरोध
विदिशा जिले के जैन कॉलेज में उस वक्त हंगामा मच गया, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिषद के सदस्यों का कहना था कि एक ओर जहां छात्र अपनी परीक्षा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, कॉलेज प्रशासन तेज डीजे के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन कर रहा है. 
पूरी खबर पढ़ें-https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/jain-college-vidisha-annual-festival-organized-during-examinations-abvp-protests-know-the-case-7711082

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close