Foldscope: 20 जिलों के किसान उठा रहे हैं फायदा, छत्तीसगढ़ में इस उपकरण से कृषि व पशुपालन को मिल रही नई दिशा

Smart Farming: छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के किसान फोल्डस्कोप की मदद से फसलों में कीट और रोगों का पता लगाने के साथ ही जल और मिट्टी की जांच करते हुए अपनी आय बढ़ा रहे हैं. फोल्डस्कोप (माइक्रोस्कोप) का उपयोग कीट-रोग पहचान, मिट्टी की उर्वरता, पानी की गुणवत्ता और मवेशियों में कृत्रिम गर्भाधान जैसे कार्य हुआ आसान.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Empowering Farmers in Chhattisgarh with Foldscope: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में खेती को उन्नत और लाभकारी बनाने के लिए लगातार नित नए नवाचार किए जा रहे हैं. किसानों (CG Farmers) को उन्नत कृषि उपकरणों (Smart Farming) के उपयोग और वैज्ञानिक पद्धति को अपनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किए जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे है. छत्तीसगढ़ राज्य कृषि प्रधान राज्य है. यहां की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी खेती किसानी पर निर्भर है. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की धुरी भी कृषि है. छत्तीसगढ़ को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को हर संभव मदद दे रही है. छत्तीसगढ़ में फसलों के कीट प्रकोप प्रबंधन और उन्नत नस्ल के पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को फोल्डस्कोप माइक्रोस्कोप के उपयोग के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Advertisement

20 जिलों में किसानों की राह हुई आसान

राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान के सहयोग से राज्य के 20 जिलों के किसानों को ''फोल्डस्कोप'' नामक पोर्टेबल माइक्रोस्कोप वितरित किया गया है, जिसका उद्देश्य किसानों को खेती और पशुपालन में वैज्ञानिक तकनीकों से सशक्त बनाना है. रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, सक्ती, महासमुंद, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, कांकेर और बस्तर जिलों के 30 से अधिक गांवों में फैले इस कार्यक्रम को आईसीएआर - राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है.

Advertisement

क्या है फोल्डस्कोप (What is Foldscope)?

फोल्डस्कोप एक किफायती और पोर्टेबल माइक्रोस्कोप है, जिसे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक प्रोफेसर मनु प्रकाश और उनकी टीम ने विकसित किया है. इसे 2014 में लॉन्च किया गया था और तब से इसका उपयोग शिक्षा, शोध और निदान के लिए किया जा रहा है. यह उपकरण खेती और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में बेहद उपयोगी और किफायती है. फोल्डस्कोप का उपयोग किसान कीट और रोग का पता लगाने, मिट्टी की गुणवत्ता की जांच और पानी के विश्लेषण के लिए कर रहे हैं. इसकी मदद से फसलों में पाउडरी फफूंदी, पत्ती झुलसा, पत्ती धब्बा और कटाई के बाद होने वाली बीमारियों की पहचान की जा रही है.

Advertisement
अब तक, फोल्डस्कोप की मदद से 16 प्रकार के फफूंद रोगों और उनके कारक जीवों की पहचान हो चुकी है. उदाहरण के लिए, गोलोविनोमाइसेस सिचोर-एसेरम और एरीसिफे पॉलीगोनी जैसे रोगजनकों का पता लगाया गया है. फोल्डस्कोप केवल खेती तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे पशुपालन में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. मवेशियों के कृत्रिम गर्भाधान के लिए वीर्य की गुणवत्ता का आकलन करने में इसका प्रयोग किया गया है. इससे गर्भधारण दर में सुधार हुआ है और देशी मवेशियों की नस्लों की ग्रेडिंग बेहतर हो रही है.

फोल्डस्कोप का उपयोग पांच जैविक कीटनाशकों और दो जैव एजेंटों का परीक्षण करने के लिए भी किया गया है. इससे रसायनों पर निर्भरता घटाने और पर्यावरण-अनुकूल खेती को बढ़ावा देने में मदद मिल रही है.

ऐसा आया विचार

फोल्डस्कोप को बनाने का विचार तब आया जब प्रोफेसर मनु प्रकाश ने खेतों का दौरा किया और पाया कि वैज्ञानिक उपकरणों की अनुपलब्धता किसानों के लिए एक बड़ी बाधा है. उन्होंने एक ऐसा उपकरण विकसित किया जो सस्ता, टिकाऊ और ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोग के लिए आदर्श हो. फोल्डस्कोप ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कृषि और पशुपालन को सरल और वैज्ञानिक बना दिया है. यह उपकरण न केवल खेती में लागत कम कर रहा है, बल्कि फसल और मवेशियों की गुणवत्ता में सुधार कर उनकी आय बढ़ाने में मदद कर रहा है.

यह भी पढ़ें : बैंगन की खेती से किसान हुआ मालामाल, जानिए कटनी के संतोष ने कैसे किया ये कमाल

यह भी पढ़ें : OBC के लिए साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस आयोग को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : Maihar: शिकारियों ने जंगल में बिछाया जाल, विस्फोट से टूट गए गौवंशों के जबड़े, जानिए पुलिस ने क्या किया?

यह भी पढ़ें : Good Bye 2024: जनता से जुड़े प्रमुख निर्णय व कार्य, कैसा रहा मोहन सरकार का बीता साल, जानिए प्रमुख उपलब्धियां