विज्ञापन

DAP Crisis : छत्तीसगढ़ के इस जिले में खाद का संकट! समिति प्रबंधकों और किसानों के बीच बढ़ रही तकरार

DAP Crisis In CG : खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के चलते किसानों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. वहीं, अब समिति प्रबंधकों और किसानों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है.

DAP Crisis : छत्तीसगढ़ के इस जिले में खाद का संकट! समिति प्रबंधकों और किसानों के बीच बढ़ रही तकरार
DAP Crisis : बेमेतरा जिले की 55 समितियों में नहीं है DAP खाद.

DAP Crisis In DAP Fertilizer : छत्तीसगढ़ के किसानों के सामने खाद( DAP) का संकट खड़ा हो गया है. बेमेतरा के किसान इन दिनों खाद (DAP Fertilizer) के लिए दर-दर भटक रहे हैं. खाद को लेकर समिति प्रबंधकों और किसानों के बीच तकरार बढ़ रही है. हालांकि, बेमेतरा जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से खाद की मांग की थी. लेकिन जितनी मांग की गई थी,उससे काफी कम खाद मिली है. खाद संकट की एक बड़ी वजह ये भी है...

जिले की 55 समितियों में DAP बिल्कुल नहीं

दरअसल, बेमेतरा जिला प्रशासन ने राज्य शासन से 63370 मीट्रिक टन खाद की मांग की थी. लेकिन 34216 क्विंटल ही खाद मिला है. खाद के मिले स्टॉक में DAP की मात्रा और भी कम है. जिले की 102 समितियों के माध्यम से खाद वितरण का काम किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले की 55 समितियों में DAP बिल्कुल नहीं है. इसके अलावा किसानों को समिति दूसरी खाद दे रही है. इसका किसान विरोध कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 1.5 करोड़ के इनामी बसवराजू के एनकाउंटर पर PM मोदी ने भी दी बधाई, अमित शाह बोले- मार्च 2026 तक खत्म करके रहेंगे नक्सलवाद

जिला प्रशासन को डिमांड भेज चुके हैं-  अधिकारी

किसान अब अपनी खेती की तैयारी के लिए अग्रिम तौर पर खाद और बीज का भंडारण करके रखते हैं. ताकि उन्हें जरूरत पड़ने पर किसी प्रकार की परेशानी न हो. लेकिन समय पर खाद नहीं मिलने के चलते किसान परेशान हैं. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि वह इसके लिए जिला प्रशासन को डिमांड भेज चुके हैं. डीएपी खाद को छोड़कर बाकी अन्य खाद उनके पास पर्याप्त मात्रा में है.

ये भी पढ़ें- आम आदमी क्या करे ? अब MP में कुछ थानेदारों को देख 'मुस्कुराने' लगे हैं अपराधी !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close