विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2025

Gariaband Encounter: रायपुर लाए गए 14 नक्सलियों के शव, 22 डॉक्टर करेंगे पोस्टमॉर्टम

Gariaband Encounter News: छत्तीसगढ़ और ओड़िशा बॉर्डर इलाके में कई घंटों तक सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच चली मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव रायपुर लाए गए, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

Gariaband Encounter: रायपुर लाए गए 14 नक्सलियों के शव, 22 डॉक्टर करेंगे पोस्टमॉर्टम

Gariaband Encounter Update: छत्तीसगढ़-ओड़िशा बॉर्डर पर गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं, जिन्हें रायपुर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है. मुठभेड़ वाले इलाके में जवान अभी भी मौजूद हैं. गरियाबंद जिले में 36 घंटे तक हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे. सुरक्षाबल बाकी के शवों की तलाश में लगे हुए हैं.

रायपुर लाए गए 14 नक्सलियों के शवों को मेकाहारा मर्च्युरी में रखवा दिया गया है. मर्च्युरी में फिलहाल 12 डॉक्टर तैनात हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने CMHO से 10 और डॉक्टर और दस सफाईकर्मी मांगे हैं. इसके बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. मेकाहारा नया शव गृह है, जिसमें पहली बार पोस्टमॉर्टम किए जाएंगे.

मुठभेड़ के बाद शव बरामद

सोमवार की सुबह से ही कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस दौरान 27 नक्सली मारे गए, जिसमें से 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए, उनमें से 14 को रायपुर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान कई आधुनिक तरीके की हथियार भी उनके पास से बरामद किए गए हैं. फिलहाल उस जगह पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें- चुनावों को प्रभावित करने नक्सलियों ने रची है बड़ी साजिश! जब्त दस्तावेजों से खुला बड़ा राज

एक करोड़ का इनामी मारा गया

मुठभेड़ में उड़ीसा स्टेट के चीफ जयराम उर्फ चलपती को जवानों ने मार गिराया. चलपती पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा इस मुठभेड़ में सीसीएम मनोज और गुड्डू भी मारे गए. यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और उड़ीसा पुलिस के जॉइंट प्रयास का नतीजा है, जो नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है.

ये भी पढ़ें गरियाबंद एनकाउंटर मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, चलपति के अलावा ये नक्सली भी हुए ढेर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close