
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा में कार एक्सीडेंट ने गांजा तस्करी का राज खोल दिया है. गांजा से लदी कार असंतुलित होकर पलट गई. जिसमें कार सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 1क्विंटल 83 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. 200 से अधिक अलग-अलग पैकेटों में गांजा को रखा गया था. बताया जा रहा है कि जब्त गांजा की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए है. आरोपी राशिद अहमद ओडिशा से गांजा लेकर बगीचा के रास्ते अंबिकापुर जा रहा था. लेकिन बगीचा के कुल्हापानी पास कार बेकाबू होकर पलट गई. जिसकी सूचना पुलिस को मिली.
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
पुलिस के आने से पहले आरोपी ने गांजा को झाड़ियों में छुपाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. एसएपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में थाना बगीचा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम कुहापान मेन रोड में एक मारुति अर्टिगा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ा हुआ है, जिसमें की भारी मात्रा में पीली रंग की टेप से लिपटा हुआ.
व्यक्ति जंगल की तरफ भागा
गांजा से भरा कुल 183 नग पैकेट पड़ा हुआ था, वाहन चालक गाड़ी में नहीं था. पुलिस के द्वारा जब अर्टिगा गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी, तब गाड़ी में खून के धब्बे दिखे, जिससे ज्ञात हुआ कि गाड़ी के चालक या परिचालक को जरूर गंभीर चोट लगी होगी, वह ज्यादा दूर नहीं गया होगा. पुलिस ने जब इस संबंध में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की, तो ग्रामीणों ने बताया कि अर्टिगा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद गाड़ी से निकल कर एक व्यक्ति जंगल की तरफ भागा है.
पुलिस टीम चला रही थी सर्च अभियान
पुलिस की तीन टीम गठित की गई, जिसमें से एक टीम जंगल में संदेही घायल वाहन चालक की खोजने के लिए सर्च अभियान चला रही थी, दूसरी टीम मौके पर गांजे से भरी दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा गाड़ी की सुरक्षा कर रही थी व तीसरी टीम तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी के नंबर प्लेट में दर्ज वाहन क्रमांक के आधार पर वाहन मालिक की पतासाजी के लिए बलरामपुर रवाना हुई थी, जहां जिला बलरामपुर पुलिस की मदद से,उक्त नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक का एक बराती गाड़ी में होना पता चलने पर , पुलिस के द्वारा गाड़ी को रुकवा कर वाहन मालिक को खोज पूछताछ किया गया, तब वाहन मालिक के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी को अपना मानने से लगातार इंकार किया जाता रहा.
उसने बताया कि CG12BQ1606 वाहन क्रमांक की उसकी मारुति अर्टिगा गाड़ी उसके घर कोरबा में खड़ी है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मोबाइल के द्वारा वीडियो कॉल से तस्दीक करने पर पाया कि उक्त नंबर की गाड़ी कोरबा में, वाहन मालिक के घर में ही खड़ी है. इसी दौरान घटना स्थल में स्थित पुलिस की सर्च टीम के द्वारा संदेही अर्टिगा कार की तलाशी ली गई, तो उसमें छुपाकर रखा गया. संदेही गाड़ी का एक और नंबर प्लेट मिला, जिसमें कि वाहन संबंध में आरटीओ से जानकारी लेने पर वाहन मालिक, संबलपुर (ओडिशा)) का होना पता चला है, जिसके संबंध में पुलिस की जांच जारी है.
घायल अवस्था में झाड़ियों में छुपा बैठा था
तस्करों के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन में पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी दूसरे वाहन का नंबर प्लेट उपयोग किया जा रहा था. घटना स्थल के पास के जंगल में पुलिस की टीम के द्वारा जब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी रात्रि करीबन 3.00 बजे के लगभग जंगल की झाड़ियों में किसी की कराहने की आवाज आ रही थी, पुलिस ने जब आवाज की दिशा में जाकर झाड़ियों में देखा तो पाया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में झाड़ियों में छुपा बैठा है, जिसे पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम राशिद अहमद व राउरकेला (उड़ीसा) का निवासी होना बताया गया.
पराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया
पूछताछ पर आरोपी तस्कर ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से बिक्री हेतु अंबिकापुर की ओर ले जा रहा था, इसी दौरान नारायणपुर के पास मेन रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर, भयवश अपनी अर्टिगा कार को अत्यधिक तेजी से भागते हुए ले जा रहा था, कि इसी दौरान आगे जाकर उसकी गाड़ी का अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो गया था. पुलिस के द्वारा वाहन चालक आरोपी तस्कर रशीद अहमद निवासी राउरकेला (उड़ीसा) के विरुद्ध थाना बगीचा में 20बी, एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया.
ये भी पढ़ें- PM Modi Rozgar Mela: 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी, भोपाल में शिवराज सिंह ने सौंपे इतने नियुक्ति पत्र
कुल 183 पैकेट में भूरे रंग की टेप से लिपटा हुआ था गांजा
साथ ही आरोपी के कब्जे से एक - एक किलो वजनी के कुल 183 पैकेट में भूरे रंग की टेप से लिपटा हुआ, कुल 01 क्विंटल 83 किलो, अवैध मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर जब्तकर लिया गया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार, व नंबर प्लेट को भी जब्त कर लिया गया. जब्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये से अधिक है. पुलिस के द्वारा आरोपी तस्कर रशीद अहमद के घायल होने के कारण शासकीय अस्पताल बगीचा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- एक एम्बुलेंस में भर दिए 10-12 मरीज, सवारियों की तरह ठूंस कर ले गए डायग्नोस्टिक सेंटर... वीडियो वायरल