विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2024

CG News: खेल और अभ्यास के लिए बने स्टेडियम में हो रहे सरकारी आयोजन, नाराज खिलाड़ी पहुंचे प्रदेश एथलेटिक्स संघ

Playing Ground in Balod: बालोद जिले में खिलाड़ियों के लिए बनाया गया स्टेडियम उनके ही काम में नहीं आ रहा है. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम सरकारी कामों के लिए उपयोग किए जाने को लेकर खिलाड़ी नाराज है. छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि इस परेशानी को जल्द दूर कर लिया जाएगा.

CG News: खेल और अभ्यास के लिए बने स्टेडियम में हो रहे सरकारी आयोजन, नाराज खिलाड़ी पहुंचे प्रदेश एथलेटिक्स संघ
खिलाड़ियों के खेल की जगह पर वन विभाग का कब्जा

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिला मुख्यालय के पास सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम (Saryu Prasad Agrawal Stadium) स्थित है. इसके निर्माण के लिए बालोद नगर के दानदाता सरयू प्रसाद अग्रवाल ने अपनी जमीन का दान देकर स्थानीय खिलाड़ियों को खेल सुविधा के लिए दिया था. लेकिन, वर्तमान में यह स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए कम, बल्कि शासकीय आयोजनों (Government Events) के लिए ज्यादा उपयोग में लिया जाता है. जिसके चलते बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाको से खिलाड़ी, शासकीय विभाग में नौकरी के लिए फिजिकल तैयारी करने वाले बेरोजगार युवा सहित अन्य लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. कुछ दिन अभ्यास करने के बाद ही इन्हें मैदान से हटा दिया जाता है.

इन दिनों सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में वन विभाग ने सीधी भर्ती के लिए स्टेडियम का अधिग्रहण कर लिया है. खिलाड़ियों को वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मैदान में आने से रोक लेते हैं. 

खिलाड़ियों को लगातार हो रही परेशानी

जिस जगह पर खिलाड़ी प्रैक्टिस करते थे, उस जगह पर वन विभाग ने बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए हैं. यही नहीं, खिलाड़ियों की शिकायत है कि अगर वे या छोटे बच्चे स्टेडियम में चले जाए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कहकर उन्हें  बाहर जाने की धमकी विभागीय लोगों द्वारा दी जा रही थी. इसको लेकर स्थानीय खिलाड़ियों ने मामले की शिकायत जिला कलेक्टर और प्रदेश एथलेटिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया सहित अन्य जगहों पर की. जिले के खिलाड़ियों कि मानें, तो स्टेडियम का निर्माण खिलाड़ियों के लिए किया गया था. लेकिन, पिछले कुछ समय से ये स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए कम और सरकारी आयोजनों के लिया ज्यादा उपयोग में आ रहा है. 

सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम के खिलाड़ियों को हो रही परेशानी

सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम के खिलाड़ियों को हो रही परेशानी

कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया ने पूरे मामले को लेकर कहा कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद तत्काल उन्होंने जिले के कलेक्टर से बातचीत की है और स्टेडियम के खेल मैदान का उपयोग सिर्फ खिलाड़ियों के लिए किए जाने की मांग की है. आने वाले दिनों में इस मैदान का उपयोग सिर्फ खिलाड़ियों के लिए हो, ताकि जिले के खेल प्रतिभा को किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के हितों के लिए हर संभव प्रयास पर जोर देने की बात कही. 

ये भी पढ़ें :- CG News: ऑपरेशन थिएटर में गूंजा रोमांटिक गाना, बुजुर्ग मरीज की जिंदादिली का वीडियो हुआ वायरल

अपनी परेशानी कलेक्टर के पास लेकर पहुंचे खिलाड़ी

अपनी परेशानी कलेक्टर के पास लेकर पहुंचे खिलाड़ी

खेल मंत्री से करेंगे मुलाकात

प्रदेश समेत जिले में खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सौरभ लूनिया ने कहा कि वे आने वाले दिनों में प्रदेश के खेल मंत्री से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही स्टेडियम को सर्वसुविधा युक्त बनाने तथा स्टेडियम पर पूरी तरह खिलाड़ियों का हक हो, इस दिशा में वे मांग करेंगे. लूनिया ने कहा कि प्रदेश में अब विष्णुदेव साय के सुशासन वाली सरकार है और सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे लाने हर तरह से कार्य कर रही है. बालोद जिले में भी अब खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें :- रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए छत्तीसगढ़ के दो अफसर, वर्क ऑर्डर के एवज में मांगे 11 हजार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close