विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

BJP पर बरसे सचिन पायलट, कहा- "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, अब की बार..."

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का भी बयान सामने आया है. पायलट ने कहा है कि कौन किसका भक्त है....इसका प्रमाणपत्र कोई राजनीतिक दल नहीं दे सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में दबाव की राजनीति की जा रही है और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए IT और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

BJP पर बरसे सचिन पायलट, कहा- "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, अब की बार..."
फाइल फोटो
रायपुर:

कांग्रेस के तीन आला नेताओं ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार किया था जिसपर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई थी. भाजपा के आरोपों पर अब पार्टी नेता सचिन पायलट का भी बयान सामने आया है. पायलट ने कहा है कि कौन किसका भक्त है....इसका प्रमाणपत्र कोई राजनीतिक दल नहीं दे सकता है. दरअसल, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी की नियुक्ती के बाद गुरुवार को कांग्रेस नेता पहली बार रायपुर पहुंचे थे. जहां पायलट ने को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

निमंत्रण को अस्वीकार करने से जुड़े सवालों पर पायलट ने कहा,

निमंत्रण देने वाली संस्था ने तीन लोगों को आमंत्रित किया था. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के बयान से स्पष्ट है कि धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है जिसके पक्ष में हम नहीं हैं. हर व्यक्ति की आजादी है कि उसकी आस्था किस भगवान में है, किस देवता में है, किस मंदिर और गुरूद्वारा में है. उसका यह निजी फैसला है. कोई भी, कभी भी, कहीं जा सकता है. इस तरह के चीजों का राजनीतिक लाभ लेना हम गलत मानते हैं. मुझे नहीं लगता कि कौन किसका भक्त है....इसका प्रमाणपत्र कोई राजनीतिक पार्टी दे सकती है, खासकर भाजपा या और कोई भी. किसी को अच्छा या बुरा हिंदू होने का प्रमाणपत्र भाजपा नहीं दे सकती'  

सचिन पायलट

कांग्रेस नेता

"सब को धार्मिक आस्थाओं की छूट है" - पायलट

‘‘ हम सबकी अपनी आस्था है. किसको पूजते हैं, किस मंदिर में जाते हैं या नहीं जाते हैं यह व्यक्तिगत फैसला है. जिसको जहां जाना है वहां जाएगा सबको छूट है, इसके लिए न तो किसी की अनुमति की जरूरत है और न ही न्यौते की. '' - सचिन पायलट 

कांग्रेस नेता ने BJP पर लगाए आरोप 

उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. पायलट ने कहा कि इस सरकार को 10 साल हो गए हैं. इस दौरान अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ी है. हमारे हवाई अड्डे, रेलवे, खदान, बिजली घर सभी को निजी हाथों में दे दिया गया. किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लाए गए. अग्निवीर योजना में नौजवानों के साथ धोखा किया गया. नोटबंदी, GST लेकर आए जिससे नुकसान हुआ, इसे यहां की जनता देख रही है.''

‘‘ इस चुनाव में हमारी कोशिश रहेगी कि यह चुनाव लोगों के जो ज्वलंत मुद्दे हैं उसके आधार पर लड़ा जाए, वहीं, भाजपा जज्बाती मुद्दों के आधार पर वोट बटोरने की कोशिश करेगी, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है, इस बार चुनाव परिणाम कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आएगा. ''  - सचिन पायलट 

MP News: मुरैना में गरजे पटवारी, बोल-शिवराज सिंह सीएम नहीं है तो क्या हुआ, अब मैं लड़ूंगा बहनों की लड़ाई

"देश में दबाव की राजनीति की जा रही...." - पायलट

कांग्रेस नेता ने इस दौरान पार्टी के नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश के वंचित वर्ग को न्याय दिलाना है. पायलट ने यह भी कहा कि 'इंडिया' गठबंधन भाजपा के लिए चिंता का विषय बन चुका है, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन के दलों को कुल दो तिहाई वोट मिले थे. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में दबाव की राजनीति की जा रही है और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department), प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation ) जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को लेकर पायलट ने कहा,

''राज्य में पार्टी मजबूत स्थिति में है. यहां हर तहसील, हर संभाग में कांग्रेस मौजूद है. हम विधानसभा चुनाव हार गए हैं लेकिन लोकसभा में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मजबूती से लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है. लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम आएंगे.''

सचिन पायलट

कांग्रेस नेता

MP के 28 पवित्र स्थलों में श्रीराम कथा के किरदारों पर आधारित 10 दिवसीय श्रीलीला समारोह आज से

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: इस बार जंग 63 बनाम 35 का, क्या कायम रहेगा बीजेपी का अभेद किला ?
BJP पर बरसे सचिन पायलट, कहा- "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, अब की बार..."
Chhattisgarh High Court imposed a ban on transfer in the middle of the academic session
Next Article
तबादले पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, शैक्षणिक सत्र के बीच में ट्रांसफर पर लगाई रोक
Close