
Road Accident News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gorella Pendra Marwahi) जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर (Bilaspur Program) कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कोरिया-मनेंद्रगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो सोन नदी में गिर गई. जानकारी के अनुसार, पहले गाड़ी ने एक महिला को टक्कर मारी, उसके बाद अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. घटना में महिला और गाड़ी के चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या है पूरा मामला?
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हुए हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नदी से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोन नदी में फूल विसर्जन कर रही एक महिला को बोलेरो वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके तुरंत बाद, चालक ने सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेलर से सीधी टक्कर बचाने के लिए वाहन मोड़ा, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.
ये भी पढ़ें :- Gwalior Doctor Suicide: मेडिकल कॉलेज के होस्टल के रेलिंग से लटका मिला डॉक्टर का शव, संदिग्ध हालत में कर ली खुदकुशी
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस
इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बोलेरो को नदी से बाहर निकालने का कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें :- Government Schemes: बुंदेलखंड के किसानों के लिए वरदान बना ये सरकारी योजना, तालाब बना मालामाल हो रहे खेतिहर