विज्ञापन

रीता शांडिल्य बनीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की नई चेयरमैन, राजभवन ने जारी किया आदेश

CG Public Service Commission Chairman: रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह 2002 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और राजस्व एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं.

रीता शांडिल्य बनीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की नई चेयरमैन, राजभवन ने जारी किया आदेश

CG Hindi News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) की नई अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई. रीता शांडिल्य को आयोग (CGPSC) की नई चेयरमैन नियुक्त किया गया है. राजभवन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है. रीता 2002 बैच की रिटायर्ड आईएएस हैं, जो राजस्व और तकनीकी शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आयोग ने मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों को किया खारिज

वहीं, राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 के मूल्यांकन को लेकर कुछ न्यूज वेबपोर्टल्स में प्रकाशित खबरों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग ने कहा है कि 3 मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर कर परीक्षा प्रक्रिया पर प्रश्न उठाने का प्रयास किया गया, जबकि आयोग निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित मूल्यांकन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विषय के प्रश्न-पत्र, प्रश्न और उप-प्रश्नों के मूल्यांकन हेतु बड़ी संख्या में विषय-विशेषज्ञों को आहूत किया जाता है. साथ ही मूल्यांकन की प्रक्रिया कई स्तरों पर जांच से गुजरती है और इसमें गोपनीयता बनाए रखना सभी की बाध्यता है.

आयोग का मानना है कि कुछ व्यक्तियों ने व्यक्तिगत द्वेष की भावना से मूल्यांकनकर्ताओं, जो एक ही संस्था में कार्यरत हैं, को निशाना बनाकर जानबूझकर आयोग की प्रक्रिया को संदिग्ध ठहराने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन NISCHAY: पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में होती सप्लाई, मास्टरमाइंड पाबलो सहित कई आरोपी गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close