विज्ञापन

बस्तर के लाल ने किया कमाल, CM विष्णुदेव ने कहा-आदित्य ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया, जानिए सफलता की कहानी

RIMC Merit List: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर संभाग के फरसगांव के आदित्य सिंह ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की मेरिट लिस्ट में स्थान पक्का कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. उन्होंने न केवल अपने पिता का सपना साकार किया, बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी का भी मान बढ़ाया है.

बस्तर के लाल ने किया कमाल, CM विष्णुदेव ने कहा-आदित्य ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया, जानिए सफलता की कहानी

Aditya Singh Selected in RIMC: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर (Bastar) के लाल आदित्य सिंह (Aditya) ने कमाल करते हुए राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (Rashtriya Indian Military College) में चयनित हुए हैं. प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) में चयनित बस्तर संभाग के फरसगांव के आदित्य सिंह के भारतीय सेना (Indian Army) में जाने के जज्बे की सराहना की है. मुख्यमंत्री ने आदित्य सिंह की इस उपलब्धि के लिए उनके पिता से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदित्य की यह सफलता पूरे प्रदेश के लिए गर्वित करने वाला पल है, आदित्य को भी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.

आदित्य की पढ़ाई की चिंता न करें : CM विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री ने आदित्य के पिता से कहा कि आदित्य की पढ़ाई की चिंता न करें, जो भी जरूरी होगा सहयोग करेंगे. आदित्य ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा देश और प्रदेश की सेवा में सदैव तत्पर हैं.

बस्तर के फरसगांव के बेटे आदित्य सिंह ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है.

पिता ने देखा था देश सेवा का सपना

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयनित आदित्य सिंह के पिता जय प्रकाश सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरा बचपन से शौक था एयर फोर्स में जाऊं. पैसों के लिए प्राइवेट नौकरी, लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद भी सफल नहीं हो सका. लेकिन एक बार एयरफोर्स आफिसर से मुलाकात के बाद काफी प्रभावित हुआ, तब मैंने सोचा था कि मैं तो एयर फोर्स में नहीं जा पाया लेकिन मेरा बेटा सेना में जाए.

जय प्रकाश सिंह का कहना है कि उनका बेटा यूट्यूब पर सेना के लिए पढ़ाई व इससे संबंधित वीडियो देखते था. एक दिन नजर एक वीडियो पर पड़ी, जो राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के बारे में था. तभी उसने सोच लिया था कि यहां के लिए तैयारी करानी है.

जनरल स्टोर से पढ़ाई का खर्च संभव न था, तब स्कॉलरशिप बनी सहारा

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन के लिए कंपीटिशन काफी ज्यादा था. उसके बाद आदित्य के पिता ने फरिदाबाद में एक कोचिंग संस्थान का पता लगाया, जनरल स्टोर से यहां की फीस भरना संभव नहीं था तब कोचिंग ने स्कॉलरशिप के लिए टेस्ट लिया. इसमें आदित्य सिलेक्ट हुआ और सौ फीसदी स्कॉलरशिप मिली. वहीं खाने-रहने और पढ़ने का काेई खर्च नहीं हुआ. बता दें कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून देश का प्रतिष्ठित स्कूल है. यहां प्रत्येक राज्य के लिए एक या दो सीट का कोटा ही है.

यह भी पढ़ें : Indian Army: किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास! NEET की असफलता से Army में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बनने तक, ऐसी है जोया की कहानी

यह भी पढ़ें : Savitribai Phule Jayanti 2025: स्त्रियां सिर्फ रसोई व खेत... सावित्रीबाई फुले जयंती पर जानिए उनका जीवन

यह भी पढ़ें : भोपाल में वैज्ञानिकों का जमावड़ा आज से, 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे CM मोहन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close