विज्ञापन

Reena Mandal Case: कई महीनों से गुमशुदा रीना मंडल की झारखंड में मिली नदी किनारे लाश, परिजन लगा रहे ये आरोप

Balrampur Reena Mandal Case: कुछ महीने पहले बलरामपुर की रीना मंडल गायब हो गई थी. पुलिस और परिजन इसकी तलाश में लगातार लगे हुए थे. अब झारखंड के गढ़वा से नदी किनारे उसकी लाश मिली, जिसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे. मामले में रीना के परिवार वाले गंभीर आरोप लगा रहे हैं.  

Reena Mandal Case: कई महीनों से गुमशुदा रीना मंडल की झारखंड में मिली नदी किनारे लाश, परिजन लगा रहे ये आरोप
रीना मंडल की लाश मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है

Balrampur Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले के सिटी कोतवाली थाने में स्वास्थ्य विभाग के NHM में चपरासी पद पर पदस्थ गुरुचंद मंडल की पत्नी रीना मंडल (Reena Mandal), जो महीनों से लापता थी, उसकी झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा पुलिस (Gadwa Police) को कोयल नदी के किनारे हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए संदिग्ध लाश मिली है. अब मृतिका के परिजन मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि पुलिस पूछताछ के दौरान गुरुचंद मंडल ने थाने में ही खुद को फांसी लगा दी थी.

क्या था मामला

दरअसल, जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संतोषी नगर नवापारा गांव के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम पर पदस्थ चपरासी गुरुचंद मंडल ने अपनी पत्नी रीना मंडल की गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 सितंबर कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई थी. उसी मामले पर पूछताछ के लिए लगातार पुलिस गुरुचंद मंडल और उसके पिता को थाने में बुला रही थी. 24 अक्टूबर के दिन भी इसी मामले पर पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां गुरुचंद मंडल ने थाने के वॉशरूम में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 

लोगों ने किया जमकर विरोध

पूरे मामले को लेकर लोग उग्र होकर सड़कों पर उतर आए थे और कोतवाली थाना सहित सरकारी गाड़ियों पर जमकर पथराव के साथ तोड़फोड़ किया था. इतना ही नहीं, पुलिस जवानों के साथ मारपीट भी की थी. अब मामले पर नया मोड़ आया है. गुमशुदा चपरासी मृतक गुरुचंद मंडल की पत्नी रीना मंडल की झारखंड की गढ़वा जिले क्षेत्र में आने वाले कोयल नदी किनारे गढ़वा पुलिस को लाश मिली है. पुलिस ने लाश की पहचान के लिए काफी कोशिश की पर पहचान नहीं हो पाया. फिर लावारिस समझकर उसका वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. हालांकि, मामले की सूचना पर बलरामपुर पुलिस पहुंची मृतिका के परिजनों के साथ तो पहचान हो पाया.

ये भी पढ़ें :- उज्जैन में सरेआम गुंडागर्दी ! टोल मांगा तो कर्मचारी को घसीटा, उठाकर पटका, प्लाजा पर की तोड़फोड़

ससुराल पक्ष पर परिजन लगा रहे आरोप

मृतिका रीना मंडल की लाश मिलने के बाद उसके परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं, मृतिका के मामा मामी कोतवाली पहुंचकर संदेहियों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं और दोषियों पर उचित कार्रवाई कर न्याय की मांग कर रहे हैं. हालांकि, मामले पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर का कहना है कि गढ़वा पुलिस मामले पर जांच कर रही है. जांच के बाद जब डिटेल्स हमें दिया जाएगा, जिसके आधार पर मामले का खुलासा करेंगे.

ये भी पढ़ें :- ऐसे बनते हैं अवैध पिस्तौल और दूसरे असलहे ! धार में रंगे हाथ पकड़े गए सात आरोपी, सामने आया वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close