
Balrampur Rape Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले के सिटी कोतवाली पुलिस में नाबालिग से जबरन दुष्कर्म (Minor Rape) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी. बता दें कि आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर पहले अपने घर ले गया था और जबरन उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. मामले में परिजन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

बलरामपुर पुलिस का बड़ा एक्शन
क्या है पूरा मामला?
बलरामपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रार्थी ने 28 मार्च को रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि उसकी नाबालिक बेटी को तातापानी थाना चौकी इलाके का रहने वाला श्रवण तिर्की शादी का झांसा दिया और भगा ले गया. अपने घर ले जाकर उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया. परिजन के शिकायत के आधार पर तत्काल पुलिस मामले पर अपराध दर्ज करके जांच में लग गई.
ये भी पढ़ें :- Viral Video: युवती के साथ गलत हरकत कर रहा था युवक, चप्पल-लात-घुसे से हुई जमकर धुनाई, वीडियो वायरल
पुलिस ने लिया एक्शन
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. FIR दर्ज होने के तीन दिन के अंदर ही पुलिस ने आरोपी श्रवण तिर्की को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. इसके बाद आरोपी पर BNS के विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें :- Warehouse Fire: देर रात अचानक गोदाम में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां हुई राख