
Rajnandgaon Synthetic Track: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. राजनांदगांव में प्रस्तावित सिंथेटिक ट्रैक के लिए प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, नगर निगम के अधिकारियों ने पुराना ढाबा मार्ग में नगर सेना ऑफिस के पीछे की शासकीय जमीन का निरीक्षण किया है. सिक्स लेन वाले इस ट्रैक के लिए लगभग 10 एकड़ जमीन चाहिए.
6 करोड़ से अधिक की लागत से निर्माण होगा सिंथेटिक ट्रैक
इस मैदान का निर्माण होने के बाद एथलेटिक्स खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधा मिलेगी और प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी चोटिल भी कम होंगे. बता दें कि 6 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.
राजनांदगांव जिले में एथलेटिक्स खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस सिंथेटिक ट्रैक मैदान का निर्माण राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा, ताकि शहर और जिले के खिलाड़ी इस ट्रैक पर खेल सकें. इस सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण इंटरनेशनल लेवल के अनुसार से किया जाएगा, ताकि यहां से खेल कर खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल में अपने खेल का जौहर दिखा सके.
एथलेटिक्स खेलों को मिलेगा बढ़ावा
सिक्स लाइन वाले ट्रैक का निर्माण होने से एथलेटिक्स खेलों को बढ़ावा मिलेगा और इसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे तो चोट लगने की संभावनाएं भी काम हो जाती हैं. फिलहाल जमीन की तलाश की जा रही है आने वाले समय में यह बनकर तैयार होगा.
खेलो इंडिया के तहत मिली स्वीकृति
सिंथेटिक ट्रेड के लिए संभावित जगहों की तलाश की जा रही है, जहां विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर इसको तैयार किया जाएगा. शहर जिले के खिलाड़ियों की इसकी सुविधा का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार की ओर से खेलो इंडिया के तहत इसकी स्वीकृति मिली है. इसका निर्माण लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.