
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शेयर मार्केट से रकम दोगुना करने का झांसा देकर 22 लाख 50000 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. लंबे समय तक जब रकम वापस नहीं मिला,तो प्रार्थी ने चिखली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है.
चिखली शिक्षक नगर में रहने वाले प्रार्थी अगस्टिन पिटर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी जान पहचान कुछ समय पहले छुरिया ब्लाक के करमरी गाँव में रहने वाले नितिन कुमार से हुई. नितिन ने उन्हें कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा दिया. शुरुआती दौर में कम रकम दी जिसका दो गुना का चेक आरोपी ने उन्हें सौंप दिया.
...फिर शुरू हुआ असली खेल
उसके बाद अपने जान पहचान वालों से और बैंक से लोन लेकर प्रार्थी ने आरोपी को 22 लाख 50000 अलग-अलग करके दिए, जो रकम आज तक वापस नहीं हुई. वहीं इस संबंध एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि प्रार्थी ने व्यक्ति पर आरोप लगाया है, जिसमें शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के नाम पर 22 लाख 50 हजार रुपए लिया और उसके पैसे को डूबा दिया है. आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर और मामले की जांच की जा रही है.