विज्ञापन

रायपुर में युवक की मौत पर परिजनों का सनसनीखेज आरोप, भाई ने बताया क्या-क्या हुआ

Raipur Hindi News: त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 19 वर्षीय मनमोहन जांगड़े की मौत हो गई है. मनमोहन को घायल अवस्था में धमतरी से रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

रायपुर में युवक की मौत पर परिजनों का सनसनीखेज आरोप, भाई ने बताया क्या-क्या हुआ

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक की मौत हो गई है. एक निजी मेडिकल स्टोर में काम करने वाले इसी युवक को घायल अवस्था में धमतरी से रायपुर रेफर किया गया था. 23 अगस्त को धमतरी के नेशनल हाईवे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय मनमोहन जांगड़े गंभीर हालत में घायल मिला था. 26 अगस्त की देर रात करीब 11:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक के बड़े भाई मनोहर जांगड़े ने युवक की मौत की वजह हादसा नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग की कोशिश बताया है. मृतक के भाई ने रायपुर के पंडरी मोआ थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मृतक के भाई मनोहर का कहना है कि मनमोहन का धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम-प्रसंग था.

23 अगस्त को युवती के बुलाने पर वह उससे मिलने उसके गांव गया था. आरोप है ति युवती के घरवालों ने दोनों को साथ में देख लिया और फिर उनके साथ मारपीट की, जिसमें मनमोहन बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद आरोपियों ने हादसे का रूप देने के लिए मनमोहन को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया. बाद में 108 एंबुलेंस की मदद से पहले उसे कुरूद और फिर रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया था. 26 अगस्त की देर रात उसने दम तोड़ दिया.

मृतक के भाई का दावा है कि खुद युवती ने फोन कॉल के माध्यम से उसे यह जानकारी दी थी कि उसके परिवार वालों ने मनमोहन और उसके साथ मारपीट की है.

क्या कह रहा पुलिस प्रशासन

मामले में पंडरी पुलिस थाना के प्रभारी स्वराज त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत पर मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना धमतरी से जुड़ी है इसलिए प्राथमिक जांच के बाद डायरी धमतरी पुलिस को भेज दी जाएगी.

धमतरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्रा का कहना है कि बाइक से सवार होकर एक युवक रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था, इस दौरान वह हादसे का शिकार हुआ था. पुलिस की मदद से ही उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. अब परिजन उसे मामले में कुछ और आरोप लग रहे हैं. रायपुर से डायरी आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दारू के शौकीन के लिए जरूरी खबर, दुकान पर शराब की पेमेंट को लेकर आबकारी मंत्री ने दिए हैं नए निर्देश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close