
Skywalk Work In Progress: राजधानी रायपुर में बहुचर्चित स्काई वॉक के बनने का रास्ता साफ हो गया है.सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने स्काई वॉक के अधूरे कार्य को पूरा करने 37 करोड़ की राशि भी स्वीकृत कर दिए हैं. सरकार की मानें तो अगले 10 महीने में स्काई वॉक बनकर तैयार हो जाएगा.
Jobs Cheat: बारात लेकर दुल्हन के घर जाने वाला था हेड कांस्टेबल, ससुराल की जगह पुलिस ने पहुंचा दिया जेल
10 माह में जनता को समर्पित होगा स्काई वॉक

गौरतलब है पूर्व सीएम रमन सिंह कार्यकाल में राजधानी रायपुर में स्काई वॉक की कार्य योजना तैयार की गई थी, लेकिन सत्तासीन हुई कांग्रेस सरकार ने अनुपयोगी बताते हुए स्काई वॉक का काम रोक दिया था, लेकिन पिछले सात साल से अपने उद्धार का इंतजार कर रहे स्काई वॉक के दिन फिर गए हैं और अगले 10 महीने में इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.
'राजधानी को संवारने का काम रही है बीजेपी'
बीजेपी प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती स्काई वॉक का काम शुरू होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार राजधानी को संवारने का काम कर रही है, इसलिए शहर को खूबसूरत और जनता की सहूलियत के लिए स्काई वॉक को बनाने का काम शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसे विकास विरोधी कांग्रेस ने काम रोक दिया.
गर्ल्स कॉलेज के क्लास में आशिकी करते पकड़ा गया कर्मचारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट
स्काई वॉक को फिजूलखर्ची बता रही कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर साय सरकार द्वारा स्काई वॉक के काम को शुरू करने के फैसले का फिजूलखर्ची बताया है. उन्होंने कहा कि राजधानी की जनता स्काईवॉक के ख़िलाफ़ रही है, लेकिन में सत्ता में बैठे लोग अहंकार से ग्रसित होकर जनता के विपरीत जाकर स्काई वाक बनाना शुरू रहे हैं.
'स्काई वॉक के टेंडर में भारी भ्रष्टाचार हुआ'
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि स्काई वॉक के लिए बीजेपी सरकार ने 37 करोड़ में टेंडर किया, इसे डेढ़ महीने बाद 64 करोड़ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्काई वॉक का इसलिए विरोध कर रही थी, क्योंकि भ्रष्टाचार हुआ था. बकौल प्रवक्ता, कांग्रेस ने जनमत संग्रह कराया, जिसमें जनता विरोध में मत दिया, इसलिए उसे काम को रोक दिया गया था.
ये भी पढ़ें- 'रैगिंग के नाम पर नशा करवाते थे और फिर दुष्कर्म करते थे आरोपी' NHRC के सामने पीड़िता का बड़ा खुलासा!