विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

रायपुर में 2000 लोगों को किया लाइन हाजिर, घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस का एक्शन

Raipur Police Action: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस दो हजार लोगों का वैरिफिकेशन कर रही है. ताकि सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.

रायपुर में 2000 लोगों को किया लाइन हाजिर, घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस का एक्शन

Raipur Police: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. रायपुर में अलग-अलग क्षेत्र में रह रहे करीब दो हजार लोगों को पुलिस लाइन में हाजिर किया गया है, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है. यह वेरिफिकेशन पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, बिहार, यूपी और अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए किया जा रहा है.

रायुपर के सभी 32 थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कर रही है. पुलिस उनके आधार कार्ड पर मौजूद पहचान को मशीन से मैच की कर रही है. पुलिस ने यह कदम राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया है.

घुसपैठियों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

इस वेरिफिकेशन अभियान के तहत उन लोगों के डेटा की जांच की जा रही है, जो लंबे समय से इन इलाकों में रह रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया किसी भी घुसपैठिए को पकड़ने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी है.

ये भी पढ़ें- CGPSC घोटाला मामले में पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी का साला और उसकी पत्नी गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close