
Raipur Heroin Smuggler: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महंगे नशे के कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर से शिकंजा कसा है. हेरोइन का अवैध कारोबार करने वाले दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त हेरोइन की कीमत करीब 57 लख रुपये है. नशे के इस अवैध और महंगे कारोबार पर एक महीने के भीतर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त हुई थी.

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर अंतरराज्यीय तस्करों और स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को खत्म करने के निर्देश दिए गए थे. 21 अगस्त को क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को मिली थी कि कबीरनगर थाना के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति के पास हेरोइन है, जो बिक्री की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है. इस दौरान कबीरनगर पुलिस ने रंगेहाथ तस्कर को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी के पास ग्राहक बनकर पहुंची. आरोपी ने अपना नाम रायपुर का रहने वाला मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू बताया.
आरोपी ने तस्करों के बताए नाम
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पंजाब से हेरोइन लाता है और अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी, भूषण शर्मा को देता था, जहां से वह अन्य लोगों को बांटते थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की
स्पेशल टीम ने चार और तस्कर दबोचे
स्पेशल टीम ने जरवाय तालाब के पास स्थित मकान और आरडीए कॉलोनी में एकसाथ छापा मारा. इस दौरान मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू की पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल और दिव्या जैन को पकड़ा. इस दौरान तलाशी में हेरोईन(चिट्टा) भी मिली. जांच में पता चला कि आरोपी विजय मोटवानी अपने दोपहिया पर घूमकर हेराइन खपाते थे.
पुलिस ने दो महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 273.19 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही एक दोपहिया वाहन, 5 मोबाइल (कीमत लगभग- 57,00,000 रुपये) जब्त किए गए.
ये भी पढ़ें- किसी की निकहत तो किसी के लिए उर्वशी, हनीट्रैप गैंग की 'बड़ी' दुल्हन छोटे युवकों को फंसाकर ठगती है करोड़ों