विज्ञापन

रायपुर साहित्य उत्सव: देश भर से 118 साहित्यकार होंगे शामिल, 23 से 25 जनवरी तक आयोजन

रायपुर साहित्य उत्सव 2026 का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक नया रायपुर में होगा, जिसमें देश भर से 118 साहित्यकार, कलाकार और मीडिया जगत की हस्तियां शामिल होंगी. तीन दिवसीय इस महोत्सव में 42 सत्रों के माध्यम से साहित्य, संस्कृति, राजनीति, मीडिया और समकालीन विषयों पर चर्चा होगी.

रायपुर साहित्य उत्सव: देश भर से 118 साहित्यकार होंगे शामिल, 23 से 25 जनवरी तक आयोजन

Raipur Literature Festival 2026: नया रायपुर एक बार फिर साहित्य और सांस्कृतिक संवाद का केंद्र बनने जा रहा है. 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाला रायपुर साहित्य उत्सव देशभर के नामचीन साहित्यकारों, कलाकारों और मीडिया जगत की हस्तियों को एक मंच पर लाएगा. इस आयोजन में विचार, विमर्श और रचनात्मक संवाद के साथ छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

रायपुर साहित्य उत्सव को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने उत्सव से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह उत्सव सिर्फ साहित्य तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज, संस्कृति और समकालीन मुद्दों पर सार्थक संवाद का मंच बनेगा.

तीन दिन, 42 सत्र और गहन विचार-विमर्श

23 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में कुल 42 सत्र आयोजित किए जाएंगे. इन सत्रों में राजनीति, समाज, संस्कृति, मीडिया, युवा साहित्य, कविता, रंगमंच और वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर खुलकर चर्चा होगी. विभिन्न विषयों पर होने वाला यह विमर्श उत्सव को और अधिक व्यापक और विचारोत्तेजक बनाएगा.

देश और प्रदेश से 118 साहित्यकारों की भागीदारी

इस साहित्य महोत्सव में कुल 118 साहित्यकार और कलाकार भाग लेंगे. इनमें से 58 देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे, जबकि 60 प्रतिभागी छत्तीसगढ़ प्रदेश से होंगे. आयोजकों ने विशेष रूप से इस बात पर ज़ोर दिया है कि मंच पर वरिष्ठ रचनाकारों के साथ-साथ युवा लेखकों और कवियों को भी अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा.

उद्घाटन सत्र में पहुंचेगी बड़ी हस्तियां

उत्सव के पहले दिन उद्घाटन सत्र में राज्यसभा सांसद हरिवंश विशेष रूप से शामिल होंगे. पूरे तीन दिन चलने वाले इस आयोजन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है.

नाटक ‘चाणक्य' रहेगा पहले दिन का मुख्य आकर्षण

पहले दिन का प्रमुख आकर्षण प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी द्वारा मंचित नाटक “चाणक्य” होगा. यह नाटक भारतीय राजनीति, कूटनीति और रणनीति की ऐतिहासिक झलक को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगा, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव रहेगा.

मीडिया जगत की हस्तियों का भी होगा व्याख्यान

रायपुर साहित्य उत्सव में मीडिया जगत की चर्चित हस्तियां भी अपने विचार साझा करेंगी. इसी कड़ी में एनडीटीवी के अखिलेश शर्मा भी एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. उनके व्याख्यान से मीडिया, समाज और समय से जुड़े मुद्दों पर नई दृष्टि मिलने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा नया मंच

आयोजकों के अनुसार, रायपुर साहित्य उत्सव न केवल साहित्यिक संवाद को बढ़ावा देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी राष्ट्रीय मंच पर और मजबूती से स्थापित करेगा. यह आयोजन राज्य के लिए गर्व का विषय होने के साथ-साथ आने वाले वर्षों में एक बड़ी साहित्यिक परंपरा की नींव रखने जा रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close