IED Blast In Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दी है. इस घटना में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए हैं.
पैर पड़ते ही ब्लास्ट
दरअसल नारायणपुर जिले के गारपा से शुक्रवार की सुबह जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी निकली हुई थी. इस इलाके में नक्सलियों ने आईईडी को दबाकर रखा था. जैसे ही आईईडी पर जवान का पैर आया और ब्लास्ट हो गई. इस ब्लास्ट की चपेट में बीएसएफ के दो जवान आ गए. दोनों जवान घायल हो गए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. इसकी पुष्टि नारायणपुर पुलिस ने की. पुलिस अफसरों ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट होने से दो जवान घायल हुए हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी थोड़ी देर के बाद दी जाएगी.
बीजापुर में भी हुआ था ब्लास्ट
बस्तर के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. बौखलाए नक्सली बस्तर के इलाकों में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाकर रखे हैं. गुरुवार को बीजापुर जिले में भी नक्सलियों की लगाई आईईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. हालांकि इस इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने करीब दर्जनभर नक्सलियों को मार गिराया है.
ये भी पढ़ें भाजपा के बड़े नेता बोले-मारो सालों को... और BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हो गई मारपीट, Video Viral