विज्ञापन

विष्णु एग्रो मिलिंग और स्वस्तिक राइस मिल पर बड़ी कार्रवाई, 8.51 करोड़ का धान जब्त; स्टॉक में भी बड़ी गड़बड़ी आई सामने

Chhattisgarh Rice Mill Scam: प्रशासन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि केरा स्थित राइस मिल से चावल का अवैध परिवहन ट्रक क्रमांक CG 11 BK 7802 के माध्यम से किया जा रहा है. सूचना मिलते ही जांच टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर ट्रक की जांच की. जांच के दौरान ट्रक में 290 क्विंटल चावल मिला, जिस पर विष्णु एग्रो मिलिंग का टैग लगा हुआ था.

विष्णु एग्रो मिलिंग और स्वस्तिक राइस मिल पर बड़ी कार्रवाई, 8.51 करोड़ का धान जब्त; स्टॉक में भी बड़ी गड़बड़ी आई सामने

Chhattisgarh Rice Mills: छत्तीसघढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले में चावल के अवैध परिवहन की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध धान और चावल का भारी जखीरा जब्त किया है. खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर न सिर्फ परिवहन में लगे ट्रक को पकड़ा, बल्कि राइस मिलों में स्टॉक और दस्तावेजों की जांच कर करोड़ों रुपए के धान-चावल को सीज किया है. कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और मिल संचालकों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.

290 क्विंटल चावल जब्त

प्रशासन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि केरा स्थित राइस मिल से चावल का अवैध परिवहन ट्रक क्रमांक CG 11 BK 7802 के माध्यम से किया जा रहा है. सूचना मिलते ही जांच टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर ट्रक की जांच की. जांच के दौरान ट्रक में 290 क्विंटल चावल मिला, जिस पर विष्णु एग्रो मिलिंग का टैग लगा हुआ था. हालांकि परिवहन के लिए आवश्यक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके. इसके बाद टीम ने चावल को जब्त करते हुए संबंधित आदेश के तहत कार्रवाई की.

जब्ती का अनुमानित मूल्य

  •  चावल: 290 क्विंटल (अनुमानित कीमत 8.70 लाख रुपये)
  •  ट्रक: अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये


कस्टम मिलिंग आदेश 2016 के तहत कार्रवाई

दस्तावेज नहीं पाए जाने पर जांच टीम ने छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत वैधानिक कार्रवाई की. अधिकारियों का कहना है कि अवैध परिवहन और बिना कागजात माल ले जाना गंभीर उल्लंघन है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत सामने आने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

8.51 करोड़ का धान जब्त

ट्रक से जुड़े मामले में आगे जांच करते हुए टीम ने सेमरा स्थित विष्णु एग्रो मिलिंग में भी दबिश दी. यहां स्टॉक और दस्तावेजों का मिलान किया गया तो कई अनियमितताएं सामने आईं. जांच के दौरान दस्तावेजों में गड़बड़ी और स्टॉक में अनियमितता मिलने पर प्रोपराइटर पंकज देवांगन के कब्जे से— 37,042 क्विंटल धान जब्त किया गया. धान की अनुमानित कीमत: 8.51 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह जब्ती प्रशासन द्वारा की गई, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक बताई जा रही है.

स्वस्तिक राइस मिल की संलिप्तता आई सामने

जांच को आगे बढ़ाते हुए टीम को केरा स्थित स्वस्तिक राइस मिल की संलिप्तता के संकेत मिले. इसके बाद संयुक्त टीम द्वारा स्वस्तिक राइस मिल में भी जांच की गई. यहां जांच में सामने आया कि घोषित स्टॉक की तुलना में 278 क्विंटल धान कम पाया गया. साथ ही वैध दस्तावेजों की कमी भी उजागर हुई, जो पूरे मामले को और गंभीर बनाती है.

स्वस्तिक राइस मिल से 5.73 करोड़ का धान और 50 क्विंटल चावल जब्त

जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद मिल पार्टनर अनुभव देवांगन के कब्जे से 24,930 क्विंटल धान जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ 73 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा, 50 क्विंटल चावल भी जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज

प्रशासन ने पूरे मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि अवैध धान-चावल कारोबार न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि यह सरकारी सिस्टम और सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पर भी सीधा असर डालता है.

यह भी पढ़ें-  बीजापुर एनकाउंटर अपडेट: 4 महिला नक्सलियों समेत 6 ढेर, DVCM दिलीप बेडजा भी मारा गया

इन जब्तियों के बाद अब जांच टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि अवैध परिवहन के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. मिलों में दस्तावेजों की गड़बड़ी किस स्तर पर की गई. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसमें कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा है. फिलहाल, प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि जांच जारी रहेगी. लिहाजा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- एसटी संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन में शामिल हुए IAS संतोष वर्मा, इस मंच से की ये बड़ी मांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close