विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

Chhattisgarh: रायपुर में पकड़े गए 10 और बांग्लादेशी, दस्तावेज जब्त, अब घर भेजने की तैयारी

Raipur News: रायपुर से 10 बांग्लादेशी को हिरासत में लिया गया है. सभी बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं.  पकड़े गए इन बांग्लादेशियों को अब घर भेजने की तैयारी है.

Chhattisgarh: रायपुर में पकड़े गए 10 और बांग्लादेशी, दस्तावेज जब्त, अब घर भेजने की तैयारी

Raipur 10 Bangladeshis Detained: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से 10 बांग्लादेशी पकड़े गए हैं, जिसमें 6 पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं. पकड़े गए इन बांग्लादेशियों को अब घर भेजने की तैयारी है. वहीं पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. 

रायपुर में पुलिस की 6 ठिकानों पर छापेमारी, 10 बांग्लादेशी हिरासत में

दरअसल, छत्ततीसगढ़ के रायपुर के टिकरापारा इलाके में पकड़े गए बांग्लादेशी दंपती से पूछताछ के बाद पुलिस ने 6 जगहों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 बांग्लादेशी को हिरासत में लिया, जिसमें 6 पुरुष और 4 महिला शामिल है. ये सभी  बांग्लादेश से आकर रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर, संतोषी नगर, संजय नगर में किराए के मकान में अवैध रूप से रह रहे थे.

हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी के पास से दस्तावेज जब्त

बता दें कि इन सभी बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इन लोगों ने फर्जी अंक सूची के आधार पर पहले आधार कार्ड बनवाया. उसके बाद बाकी दस्तावेज तैयार कराए गए. 

बांग्लादेशी को जेल नहीं 

वहीं शुरुआती जांच में किसी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला. इसलिए इनके खिलाफ एफआईआर को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि इन बांग्लादेशियों को उनके घर वापस भिजवाने की तैयारी है. फिलहाल सभी की जानकारी केंद्रीय गृह विभाग को भेजी गई है. 

ये भी पढ़े: Electric Shock: कांकेर में करंट लगने से 2 की मौत, खेत में लगे बोर कनेक्शन सुधारने गए थे, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP में मानसून की दस्तक ! इन जिलों से हुई एंट्री, कितनी बारिश होने की संभावना? आज कैसा रहेगा मौसम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close