
Rahul Gandhi in Train : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) आए दिन किसी न किसी तरह से आमजन के बीच पहुंचकर उनका हालचाल ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने दिल्ली में कुलियों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जाना था. अब राहुल गांधी बिलासपुर (Bilaspur) से रायपुर (Raipur) के बीच ट्रेन से सफर करते नजर आए हैं. सोमवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. बिलासपुर शहर में एक सभा को संबोधित करने के बाद वह ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना हो गए.
राहुल गांधी सोमवार को बिलासपुर में सरकार के आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. वापस लौटते समय राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सामान्य श्रेणी की बोगी में चढ़ गए. बोगी में काफी भीड़ थी. राहुल गांधी ने लोगों से ट्रेन की यात्रा के अनुभव के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रहीं. राहुल गांधी ने सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराने की भी बात कही. एएनआई ने राहुल गांधी की ट्रेन यात्रा का वीडियो एक्स पर शेयर किया है.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi boards a train to travel from Bilaspur to Raipur in Chhattisgarh. pic.twitter.com/bguK6pCw7j
— ANI (@ANI) September 25, 2023
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने शुरू की 'ग्रामीण आवास न्याय योजना', 10.76 लाख परिवारों को मिलेगा घर
इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए राहुल गांधी
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से राहुल की ट्रेन यात्रा की तस्वीरें भी शेयर की हैं. बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में राज्य सरकार के कार्यक्रम आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल गांधी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए. उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेता थे. बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए.
यात्रा जारी है... 🚆
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
📍 छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/K2QKa3MieT
इन चेहरों की मुस्कान देखिए, कैसे आज जननेता श्री @RahulGandhi जी ने इन बहनों की यात्रा को खास बना दिया... जननेता और अभिनेता के बीच यही तो फर्क होता है जननेता दिलों से जुड़ते हैं और अभिनेता सिर्फ कैमरों के लिए....#कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/rikvqWw4Hd
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: 30 सितंबर को PM Modi का दौरा, बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
'सरकार बनी तो कराएंगे जातिगत जनगणना'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकार में रिमोट जनता के लिए दबाया जाता है. केंद्र सरकार का रिमोट आमजन के लिए नहीं दबता है.'
राहुल ने कहा, 'छ्त्तीसगढ़ में धान के 2500 रुपए किसान कर्ज माफ का वादा किया था उसे पूरा किया है.'