Chattisgarh News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन ((Mahila Samridhi Sammelan)) में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के पदुम नगर निवास पहुंची. इस दौरान प्रियंका गांधी भूपेश बघेल के पूरे परिवार से मिलीं. इस वाकिए से छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी की नजदीकियों की चर्चा जोरों पर है. इसके साथ ही यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अगर कांग्रेस को आने वाले चुनाव में बहुमत मिलता है तो फिर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही होंगे.
बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल की प्रियंका गांधी से नजदीक की वजह से उनका कद और पॉवर दोनों बढ़ा है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ मेहनत से काम किया था. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार जनहितकारी काम कर रही है. यही वजह है कि प्रियंका गांधी से उनकी नजदीकियां हैं, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा. दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी की नजदीकियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एटीएम है इसलिए नजदीकियां हैं.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: भिलाई पहुंची प्रियंका गांधी, कहा- भूपेश सरकार ने बदली महिलाओं की जिंदगी
भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल हुई प्रियंका गांधी
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई का दौरा किया. जहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ महिला समृद्धि सम्मेलन (Mahila Samridhi Sammelan) का उद्घाटन किया. साथ ही राज्य को 309.56 करोड़ की सौगात दी. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की.
कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सम्मेलन के दौरान प्रियंका गांधी ने महिलाओं को देश की रीढ़ बताया और कहा कि महिलाएं समाज और परिवार का भविष्य बनाती हैं. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि महिलाएं परिवार का बोझ उठाती हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए जो भी योजनाएं बनाई गई हैं, वे महिलाओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh assembly election 2023 : टिकट बांटने में बीजेपी ने मारी बाजी, जानिए कांग्रेस क्यों कर रही है देरी?