PM Modi Speech in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नवा रायपुर, अटल नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते कहा कि भारत नक्सलवादी और माओवादी आतंकवाद को खत्म करने की ओर अग्रसर है और आतंकवाद के विनाश की प्रतिज्ञा करके आतंकियों की कमर तोड़ रहा है. उन्होंने कहा, ''भारत आतंकवाद के विनाश की प्रतिज्ञा करके आतंकियों की कमर तोड़ रहा है. भारत आज नक्सलवाद, माओवादी आतंक को भी समाज से खत्म करने की दिशा में बढ़ रहा है. भारत अभूतपूर्व विजय के गर्व से भरा हुआ है और गर्व की यही भावना छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए परिसर में चारों तरफ दिख रही है.''
भारत आज नक्सलवाद...माओवादी आतंक को समाप्त करने की तरफ बढ़ रहा है: PM @narendramodi pic.twitter.com/Mxx9wXTgfB
— PMO India (@PMOIndia) November 1, 2025
अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं : पीएम माेदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बनकर चमक रहा है. आज जब हम इस भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण कर रहे हैं, तो ये केवल एक इमारत का समारोह नहीं बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव बन गया है. साल 2000 में जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया तो वह निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं था, वह निर्णय था विकास की नई राह खोलने का और वह निर्णय था छत्तीसगढ़ की आत्मा को पहचान दिलाने का.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''हम सबको यह याद रखना है कि यह विधानसभा केवल कानून बनाने का स्थान नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के भाग्य निर्माण का प्रखर केंद्र है, जीवंत इकाई है, इसलिए हम सबको सुनिश्चित करना होगा यहां से निकलने वाले हर विचार में जन सेवा की भावना हो, विकास का संकल्प हो और भारत को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का विश्वास हो. यही हमारी कामना है.''
उन्होंने कहा, “कानून ऐसे बनाए जाएं जो सुधारों को गति दें जिससे लोगों का जीवन आसान हो. जो लोगों के जीवन से सरकार के अनावश्यक दखल को बाहर करें. ”
आतंकवाद के बाद अब नक्सलवाद पर हो रहा वार
प्रधानमंत्री ने इस दौरान आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद से निपटने में भारत की सफलता पर कहा, ''पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने जो परिवर्तन देखा है वह अद्भुत और प्रेरणादायी है. कभी यह राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था, आज वही राज्य समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन गया है. विकास की लहर और मुस्कान नक्सल प्रभावित इलाकों तक पहुंच गई है.''
उन्होंने इस बदलाव का श्रेय छत्तीसगढ़ के लोगों की कड़ी मेहनत और भाजपा सरकारों को दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह एक बड़े लक्ष्य की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि 2047 में भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ एक विकसित भारत के विजन को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा. इससे पहले उन्होंने नए विधानसभा भवन के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया.
यह भी पढ़ें : Aadhaar Update: आधार कार्ड को लेकर बदल गए ये नियम; जानिए क्या बदलाव हुए
यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi: आज से मांगलिक कार्य शुरु; जानिए क्यों है तुलसी विवाह का महत्व
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने शांति शिखर का किया शुभारंभ; जानिए कैसी है ब्रह्माकुमारीज संस्था की एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh New Assembly: छग विधानसभा के 25 साल; PM मोदी ने नए भवन का किया शुभारंभ, जानिए क्या कुछ है खास