
Police Transfer in Bemetara: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एसएसपी ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल में जनपद के 4 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक के साथ ही 16 सहायक उप निरीक्षक के तबादले किए गए हैं. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है.
बेमेतरा में 4 पुलिस निरीक्षक का तबादला
आदेश के मुताबिक, बेमेतरा सिटी कोतवाली के प्रभारी दुलेश्वर चन्द्रवंशी होंगे. दुलेश्वर चंद्रवंशी वर्तमान में नागढ़ के थाना प्रभारी हैं. वहीं सन्तोष ध्रुव को चर्चित पुलिस सहायता केंद्र बिरनपुर के प्रभारी बनाया गया है. निरीक्षक रोशन लाल टोंडे को दाढ़ी थाना के प्रभारी होंगे.
यहां देखें पूरी लिस्ट

उप निरीक्षक ओंकार साहू को खंडसरा का प्रभारी बनाया गया है. उप निरीक्षक मंयक मिश्रा को बेरला सायबर सेल का प्रभारी बनाया गया है. उप निरीक्षक रजकुमार साहू को कण्डरका थाना का प्रभारी बनाया गया है.

तबादला का यह आदेश रविवार की रात जारी किया गया. सभी प्रशासनिक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़े: Drone Show: गुड़ी-पड़वा पर उज्जैन में 'भव्य ड्रोन शो', आसमान में 1000 ड्रोन से बनाए गए मनमोहक दृश्य
ये भी पढ़े: RR vs CSK: राणा की तूफानी पारी, हसरंगा की फिरकी में फंसा चेन्नई, राजस्थान का IPL में खुला खाता