Devendra Yadav Arrest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार-भाटापारा (Baloda Bazar-Bhatapara) जिले में जून में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) को दुर्ग जिले से हिरासत में ले लिया. शनिवार को पुलिस (Police) की इस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में यादव के समर्थक भिलाई (Bhilai) नगर इलाके में उनके आवास के बाहर जमा हो गए और उनके समर्थन में नारे लगाए. बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि यादव को पुलिस ने दुर्ग (Durg) से हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें बलौदाबाजार लाया जा रहा है.
इसलिए किए गए देवेंद्र यादव गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि बलौदाबाजार आगजनी मामले के सिलसिले में यादव को बयान दर्ज करने के लिए तीन बार बुलाया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दें कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक को आगजनी के मामले में दोषी पाया था. जिसके बाद उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें बुलाया जा रहा था, लेकिन वह पुलिस के सामने आकर बात करने को तैयार नहीं थे.
ऐसे किया विधायक को अरेस्ट
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्ग पुलिस की सहायता से बलौदाबाजार पुलिस सुबह करीब सात बजे यादव के घर पहुंची, जिसके बाद विधायक के समर्थक वहां जमा हो गए. यादव के समर्थकों ने पुलिस को किसी भी तरह की कार्रवाई करने से रोकने की कोशिश की और नारे लगाए. हालांकि, शाम लगभग पांच बजे पुलिस यादव को अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें :- CG News: छत्तीसगढ़ में इस जिले के CMHO को लापरवाही करना पड़ा भारी, अब पहले की तरह देंगे ये सेवाएं
इस मामले में हो सकते हैं यादव आरोपी
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक धार्मिक ढांचे के कथित तोड़फोड़ के खिलाफ सतनामी समाज द्वारा 10 जून को बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान बलौदाबाजार में भीड़ ने एक सरकारी कार्यालय की इमारत और दोपहिया वाहनों समेत 150 से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी थी. इस साल 15 और 16 मई की दरम्यानी रात को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के गिरौदपुरी धाम में पवित्र अमर गुफा के पास अज्ञात व्यक्तियों ने सतनामी समाज द्वारा पूजे जाने वाले पवित्र प्रतीक 'जैतखाम' या 'विजय स्तंभ' को तोड़ दिया था. बाद में पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh के इस जिले में सामने आई जनभागीदारी अध्यक्षों की लिस्ट, तो शुरू हो गई प्रेशर पॉलिटिक्स