CG News In Hindi: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर-कोरिया समेत एमसीबी जिले के सीएमएचओ को उनके पद से हटा दिया है. शासन द्वारा जारी आदेश के बाद कोरिया जिले के सीएमएचओ आरएस सेंगर अब पहले की तरह जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ होंगे. डॉ. सेंगर जिला अस्पताल में अपनी चिकित्सकीय सेवाएं देंगे. वहीं, लगातार चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही के चलते एमसीबी जिला के सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी को हटा दिया है.
भवन के निर्माण में लापरवाही बरती गई
बीते दिनों चिरमिरी शहर के बड़ा बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्थायी जिला अस्पताल का संचालन शुरू करने के लिए 15 अगस्त की अंतिम डेडलाइन स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी थी, लेकिन भवन के निर्माण में लापरवाही बरती गई और एमसीबी जिले के चिरमिरी शहर में जिला अस्पताल का शुभारंभ नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें- Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत, पुलिसकर्मी समेत 7 गंभीर घायल
स्वास्थ्य मंत्री ने अंतिम डेडलाइन 15 अगस्त दी थी
आपको बता दें कि डीएमएफ से कांग्रेस शासन के दौरान 2022 में जिस भवन को बनकर तैयार हो जाना था. उसकी कई डेडलाइन पहले ही निकल चुकी है. बावजूद इसके जून महीने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अंतिम डेडलाइन 15 अगस्त दी थी. उन्होंने पहले ही चेतावनी देते हुए कहा था कि 15 अगस्त को अस्पताल का शुभारंभ नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी. अब अगली बारी भवन निर्माण करने वाले लापरवाही ठेकेदार की भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Amazing: MP में यहां मच गया कौतूहल, देखते ही देखते कैसे धंसने लगी कार ? सच जानकर हो जाएंगे हैरान