विज्ञापन

सालों से थाने में पड़ी थी अवैध शराब, पुलिस ने रोड रोलर से बोतलों से कुचला

SP मोहित गर्ग ने बताया कि 13 साल से भी पुराने मामलों में जप्त की गई शराब को अब नष्ट करना जरूरी था, ताकि इसे किसी गलत तरीके से इस्तेमाल न किया जा सके.

सालों से थाने में पड़ी थी अवैध शराब, पुलिस ने रोड रोलर से बोतलों से कुचला
सालों से थाने में पड़ी थी अवैध शराब, पुलिस ने रोड रोलर से बोतलों से कुचला

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में प्रशासन और पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. यहां लगभग 40 हजार लीटर अवैध शराब को सड़क पर लाकर रोड रोलर और जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिया गया. इस शराब की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये थी. बता दें कि शराब जिले के अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्रों में पिछले 10 से 15 सालों में जप्त की गई थी. कई केस 2012 या उससे पहले के भी थे, जिनमें अवैध शराब पकड़ी गई थी. इतने सालों तक शराब पुलिस थानों में रखी थी. अब प्रशासन ने इसे नष्ट करने का फैसला लिया.

नेशनल हाईवे पर की गई कार्रवाई

शराब नष्ट करने की कार्रवाई शहर के नेशनल हाईवे पार्रीनाला के पास की गई. बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी वहां मौजूद थे. भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के बीच रोड रोलर चलाकर शराब को नष्ट किया गया.

कलेक्टर और SP रहे मौजूद

इस मौके पर कलेक्टर संजय अग्रवाल और SP  मोहित गर्ग भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जिले में शायद पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में शराब को एकसाथ नष्ट किया गया है. ये कार्रवाई प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की. राजनांदगांव में इस तरह की बड़ी कार्रवाई से साफ है कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन सख्त है.

क्यों की गई ये कार्रवाई ?'

ये भी पढ़ें : 

नदी में शराब की धार... रायसेन में ग्रामीण महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा

SP मोहित गर्ग ने बताया कि 13 साल से भी पुराने मामलों में जप्त की गई शराब को अब नष्ट करना जरूरी था, ताकि इसे किसी गलत तरीके से इस्तेमाल न किया जा सके. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी होती रहेगी, ताकि समाज में गलत काम करने वालों पर सख्ती दिखाई जा सके.

ये भी पढ़ें : 

होली के 'रंग में भंग' ! ग्वालियर में लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई, जानिए कैसे कसा शिकंजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close