विज्ञापन
This Article is From May 03, 2025

गजब है... गृह मंत्री का फर्जी पीए बनकर ऐसे धमका था आरोपी, मैनेजर की शिकायत पर अब निकली हवा

Action On Fake PA : छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा का फर्जी निजी सहायक बनकर आरोपी रेत खदान के एक मैनेजर को धमा रहा था. मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. आरोपी को गिरफ्तार किया.

गजब है... गृह मंत्री का फर्जी पीए बनकर ऐसे धमका था आरोपी, मैनेजर की शिकायत पर अब निकली हवा
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

Home Minister Fake PA : छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा का फर्जी निजी सहायक बनकर रेत खदान के मैनेजर को धमकाने वाले युवक को बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गिधपुरी थाना पुलिस द्वारा साइबर सेल की तकनीकी मदद से की गई. 30 अप्रैल को प्रार्थी इंद्रजीत मिरी, जो कि ग्राम दतरेंगी रेत खदान के मैनेजर हैं, ने गिधपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

शिकायत के अनुसार, सुबह 11:38 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा का पीए ‘नमन कुमार' बताया. आरोपी ने कॉल पर कहा कि वह एचएम हाउस रायपुर से बोल रहा है और प्रार्थी पर अवैध रेत खनन करवाने और हाईवा से रेत परिवहन कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की धमकी दी.

 तत्काल जांच शुरू की गई

थाना प्रभारी और विवेचना टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर तत्काल जांच शुरू की गई. कॉल डिटेल और मोबाइल ट्रैकिंग के माध्यम से आरोपी के लोकेशन का पता लगाया गया. इसके बाद एक टीम को बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवरंगपुर भेजा गया, जहां से आरोपी अमन कुमार कोसले को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर खुद को मंत्री का पीए बताकर धमकी दी थी.

प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है, जो कि किसी सरकारी कर्मचारी का फर्जी प्रतिरूपण कर डराने-धमकाने से संबंधित है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- इलाज का ये इंतजार नहीं हो रहा खत्म... हड्डी शल्य चिकित्सा के लिए महीनों की वेटिंग, जबलपुर जिला अस्पताल में बुरा हाल!

रेत खदान में कार्रवाई की धमकी दी थी

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी अमन कुमार कोसले 20 वर्ष, जो कि बेमेतरा जिले के नवरंगपुर गांव का निवासी है, उसने खुद को गृह मंत्री का पीए बताते हुए रेत खदान में कार्रवाई की धमकी दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर 7 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही इस तरह के मामलों में आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है.किसी भी सरकारी अधिकारी या मंत्री के नाम पर कॉल कर धमकी देने वालों की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें-  PF, सैलरी और इंसेंटिव को लेकर लामबंद हुए 300 श्रमिक, 13 KM पैदल चलकर पहुंचे श्रम कार्यालय तो लटका मिला ताला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close