विज्ञापन

ऑनलाइन गेम की आड़ में चला रहा था सट्टा, ऐसे खुली पोल, सरगना समेत 8 लोग गिरफ्तार

Online Betting On Cricket: गोरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पकड़ा है. इन आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, व्हाट्सएप पर लाखों की सट्टा के लेन देन के रिकॉर्ड्स और लगभग 20000 रुपये नगद मिले हैं.

ऑनलाइन गेम की आड़ में चला रहा था सट्टा, ऐसे खुली पोल, सरगना समेत 8 लोग गिरफ्तार

Online Gambling: ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर गोरेला पेंड्रा मरवाही जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में कल्याण और गोल्डन नंबरी सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को लाखों के सट्टा पट्टी के रिकॉर्ड्स समेत के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके कब्जे से मोबाइल और नगद भी जब्त किया गया है. सटोरिए मरवाही क्षेत्र में अलग अलग स्थानों में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे.

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे ग्रैंड एक्सचेंज और थंडर एक्सचेंज जुड़े हैं सटोरिए

तलाशी के दौरान इन सटोरिए के पास से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे ग्रैंड एक्सचेंज और थंडर एक्सचेंज में संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश कर रही है.

दरअसल, मरवाही थाना क्षेत्र में कल्याण और गोल्डन नंबरी सट्टा खिलाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने  साइबर सेल जीपीएम और मरवाही पुलिस को इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

3 सदस्यीय टीम ने सटोरियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

इस आदेश के बाद 26 सितंबर को पुलिस की गठित 3 टीम ने सटोरिए के इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेड डाला. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने ग्राम भर्रीडाड, लोहारी और मरवाही से कुल 8 सटोरियों को पकड़ा. इन सटोरिए के पास से नंबरी सट्टा खिलाने के साक्ष्य मिले. वहीं इनसे जुड़े लिंक के आधार पर सटोरिए के सरगना स्नेहिल गुप्ता और आयुष जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी मरवाही के रहने वाला है. 

रैकेट संचालक स्नेहिल गुप्ता गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्नेहिल ने बताया कि सभी आरोपी गोल्डन और कल्याण सट्टा खिलाने में सक्रिय हैं, जिसकी राशि का कलेक्शन साप्ताहिक रूप से ऑनलाइन और कैश के मध्यम किया जाता है और वो इन सभी को कमीशन देता है. रैकेट संचालक स्नेहिल गुप्ता के पास से ग्रैंड एक्सचेंज और थंडर एक्सचेंज नाम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट सट्टा खिलाने के साक्ष्य भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस मध्य प्रदेश और अन्य स्थानों से लिंक की जानकारी निकालकर आगे कार्रवाई कर रही है. 

आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन मिले

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्नेहिल गुप्ता, आयुष जायसवाल, संतोष राय, श्रवण प्रसाद गुप्ता, मो हासिम अंसारी, अंकित राय, चुनित राय, विजय ताम्रकार को पकड़ा है. इन आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, व्हाट्सएप पर लाखों की सट्टा के लेन देन के रिकॉर्ड्स और लगभग 20000 रुपये नगद  मिले हैं. इन आरोपियों के लगभग 15 खातों और मोबाइल से मिले फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के आधार पर और आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है. 

ये भी पढ़े: Devara Review: Jr NTR की ‘देवरा' थिएटर में रिलीज, विलेन भैरा के रोल में छा गए सैफ... जानें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख क्या बोले दर्शक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CG: कलेक्टर और SDO ने नहीं माना हाईकोर्ट का आदेश! अफसरों के खिलाफ दायर हुई याचिका, हो सकता है एक्शन 
ऑनलाइन गेम की आड़ में चला रहा था सट्टा, ऐसे खुली पोल, सरगना समेत 8 लोग गिरफ्तार
Balod fake Naxalites surrender Police Expose Arrest Accused
Next Article
CG: नक्सली बनकर सरेंडर करने पहुंच गए युवक, खुला राज तो पुलिस को लेना पड़ा ये एक्शन 
Close