विज्ञापन

'पुलिस ट्रेनिंग नहीं, फिर भी 65 KM का लगा दिया दौड़...' बारिश में हांफते-हांफते SI अभ्यर्थी पीयूष लगा रहे सरकार से ये गुहार

Chhattisgarh Pending Sub-Inspector Result: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर SI अभ्यर्थी पीयूष दुर्ग से दौड़ना शुरू किया. भारी बारिश के बाद भी उन्होंने अपनी दौड़ नहीं रोकी और 65 किलोमीटर तक दौड़ने के बाद धरना स्थल तक आने में सफलता पाई.

'पुलिस ट्रेनिंग नहीं, फिर भी 65 KM का लगा दिया दौड़...' बारिश में हांफते-हांफते SI अभ्यर्थी पीयूष लगा रहे सरकार से ये गुहार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 2018 से एसआई भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. दो बार सरकारें बदली और अब प्रदेश में तीसरी सरकार है, लेकिन इसके बावजूद एसआई भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है. वहीं भर्ती में शामिल अभ्यर्थी लगातार सरकार से रिजल्ट घोषित करने की गुहार लगा रहे हैं. कभी कैंडल मार्च करके तो कभी कटोरा लेकर भीख मांगते हुए छात्र सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.

भारी बारिश के बीच लगाई 65 किलोमीटर की दौड़ 

इस बीच सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने नया रायपुर में विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. इसके लिए अभ्यर्थी धरना स्थल पहुंच रहे हैं. हाालंकि इस बीच पीयूष जीरापुरे नाम के एक अभ्यर्थी  धरना स्थल तक 65 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पहुंचे हैं. उन्होंने दुर्ग से नया रायपुर का सफर दौड़कर पूरा किया और वो भी भारी बारिश में. 

हांफते-हांफते अभ्यर्थी लगा रहे ये गुहार 

परिणाम जारी करने की मांग को लेकर पीयूष दुर्ग के राजेंद्र पार्क से तूता नया रायपुर के लिए दौड़ लगाया. इस दौरान पीयूष ने कहा, '6 साल हो गये भर्ती प्रक्रिया को अब. हम मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुके हैं. कोर्ट में भी मामला नहीं पड़ा है, हम क्या करके बताये कि आप हमारी पीड़ा समझेंगे. हम सच में मरना चाहते है. इससे ज़्यादा नहीं सह सकते. परिणाम ना निकाल कर उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है.'

6 साल में भी बहाली नहीं हुई पूरी

साल 2018 में भाजपा की सरकार में एसआई की वैकेंसी निकाली गई थी. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार आते ही सीट में बढ़ोतरी करते हुए पुनः 971 वैकेंसी के साथ भर्ती निकाली गई. इसके बाद जून 2022 में फिजिकल टेस्ट, जनवरी 2023 में प्रारंभिक परीक्षा, मई 2023 में मुख्य परीक्षा, जुलाई 2023 में शारीरिक दक्षता और अगस्त सितंबर 2023 में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की गई. इस तरह से सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के एक साल के बाद भी साक्षात्कार के परिणाम घोषित नहीं किया गया. 

ये भी पढ़े: Pending SI Exam: Chhattisgarh का अनोखा SI भर्ती, 6 साल बाद भी नहीं जारी हुआ परिणाम 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हे भगवान ! स्कूल में नाबालिग छात्राएं ले आईं बीयर, बर्थ-डे पार्टी की तस्वीरें वायरल होने पर मचा बवाल
'पुलिस ट्रेनिंग नहीं, फिर भी 65 KM का लगा दिया दौड़...' बारिश में हांफते-हांफते SI अभ्यर्थी पीयूष लगा रहे सरकार से ये गुहार
Rainfall is a disaster Two days of heavy rain has increased the problems of the villagers Kondagaon lost connectivity with many villages
Next Article
आफत की बारिश! दो दिन की भारी बारिश से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी, कई गांवों से टूटा कोंडागांव का संपर्क
Close