
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां उपमपल्ली मुठभेड़ में सुकमा पुलिस ने 72 लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया. वहीं मुठभेड़ में बरामद 17 नक्सलियों के शव में से अब तक 14 की पहचान हो चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, जिले की गोगुंडा पहाड़ी इलाके में शनिवार को पुलिस की मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए. नक्सलियों का बड़ा कैडर कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया. जगदीश पर 25 लाख रुपये का इनाम था. नक्सली जगदीश की झीरम घाटी हमले और अरनपुर हमले में बड़ी भूमिका थी. माओवादी जगदीश दरभा डिवीजन का सचिव था.
तीन की नहीं हुई पहचान
मारे गए नक्सलियों में ACM रोशन उर्फ भीमा, ACM सलवम जोगी, ACM माड़वी देवे, ACM माड़वी हिड़मा, ACM दसरी कोवासी जैसे खूंखार नक्सली मुठभेड़ में मारे गए. वहीं मुठभेड़ में मारे गए तीन अन्य माओवादी कैडरों की पहचान नहीं हो सकी है.
दो जवान घायल, हथियार बरामद
इस बड़ी मुठभेड़ के दौरान INSOS और SLR समेत अन्य हथियार मिले हैं. वहीं फायरिंग में दो जवान भी घायल हुए हैं. इस ऑपरेशन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, "मैं देश को बताना चाहता हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. नक्सलवादियों ने समानांतर सरकारें बनाई, समानांतर सरकारें चलाईं. नक्सलवाद को समाप्त करने के पीछे नरेंद्र मोदी सरकार का 10 साल का विजन है."
यह भी पढ़ें : Naxalites Encounter: जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और गोला बारूद भी बरामद