विज्ञापन

हिड़मा से भी ज्यादा खूंखार है नक्सलियों का नया नेता, 6 करोड़ रुपये का सिर पर इनाम, जानें - इसके बारे में सबकुछ

Naxal New Leader: नक्सलियों के टॉप कमांडरों में से एक, बसवराजू को मई महीने में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. मोस्ट वांटेड हिडमा के लिए लगातार ऑपरेशन जारी है. इसी बीच, नक्सलियों के नए नेता देवजी की जानकारी सामने आई है.

हिड़मा से भी ज्यादा खूंखार है नक्सलियों का नया नेता, 6 करोड़ रुपये का सिर पर इनाम, जानें - इसके बारे में सबकुछ
नक्सलियों का नया लीडर देवजी (File Photo)

Naxal Leader Devji: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. इसी क्रम में अबूझमाड़ के जंगलों में लगातार सर्च और एक्शन जारी है. मई के महीने में नक्सलियों के सुप्रीम लीडर, महासचिव बसवराजू (Basavaraju) का एनकाउंटर किया गया था. डेढ़ करोड़ रुपये के इनामी बसवराजू का मारा जाना नक्सलियों के लिए बड़ा लॉस माना गया था. लेकिन, अब खबर सामने आई है कि नक्सलियों की कमान देवजी (Devji) को सौंपी गई है. करीब 6 करोड़ रुपये के इनामी और 135 से ज्यादा जवानों के हत्यारे देवजी को नक्सलियों की कोर टीम ने महासचिव नियुक्त किया है.

कौन है देवजी उर्फ संजीव उर्फ पल्लव?

नक्सली लीडर देवजी को संजीव उर्फ पल्लव नाम से भी जाना जाता है. ये तेलंगाना के करीमनगर जिले का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो छत्तीसगढ़ में हाल ही में एक नक्सली कमांडर ने आत्मसमर्पण किया था. उससे पूछताछ में सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस को जानकारी मिली थी कि देवजी को महासचिव और हिडमा को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव चुना गया है.

बसवराजू के बाद खाली था पद

नक्सलियों ने देवजी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. घोषणा ना करने के पीछे हाल ही में जमीनी संघर्ष की घटनाओं में माओवादियों की एक के बाद एक शिकस्त और पुलिस व सुरक्षा बलों की आक्रामक रणनीति मानी जा रही है. बसवराजू के एनकाउंटर के बाद से सीपीआई (माओवादी) का सर्वोच्च पद महासचिव पद खाली था. इसके बाद अब इस पद पर देवजी को नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें :- गरियाबंद में बड़ा एनकाउंटर, 1 करोड़ का इनामी नक्सली बालाकृष्ण और पांडु ढेर; जगंलों में जारी है गोलियों की गूंज

दुर्दांत नक्सली है देवजी

तिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ संजीव 62 साल का है. वह पिछले करीब साढ़े तीन दशकों से नक्सलवाद से जुड़ा हुआ है. तेलंगाना के करीमनगर जिले के कोरुटला के एक दलित परिवार में पैदा हुआ है. देवजी को एक बेहद कट्टर नक्सली कमांडर माना जाता रहा है. देवजी के ऊपर कई राज्यों में कुल छह करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी तकरार? बीजेपी कर रही सियासी वार, गुटबाजी का मुद्दा गर्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close