विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

नक्सली प्रवक्ता के पर्चे में लिखा- शाह का दावा अगले साल तक माओवाद का खात्मा, हो रही कार्रवाई इसी का हिस्सा

Naxalites Letter: नक्सल लीडर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दावा कर रही हैं कि वे 31 मार्च 2026 तक माओवादी आंदोलन को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. इस हमले को उसी का एक हिस्सा समझना होगा.

नक्सली प्रवक्ता के पर्चे में लिखा- शाह का दावा अगले साल तक माओवाद का खात्मा, हो रही कार्रवाई इसी का हिस्सा
नक्सलियों के प्रवक्ता मोहन ने जारी किया पर्चा.

Naxalites Pravakta Mohan Letter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों पर कड़ा प्रहार हो रहा है. नक्सल संगठन में हड़कंप मचा हुआ है. इसका खुलासा उनके पर्चे और बरामद हो रहे पत्रों से हो रहा है. अब नक्सली प्रवक्ता मोहन ने खुद एक पर्चा जारी किया है. जिसमें उसने इस साल 2025 के तीन महीने में हुई मुठभेड़ों और नक्सलियों को हुए नुकसान का पूरा जिक्र है. 

नक्सल लीडर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दावा कर रही हैं कि वे 31 मार्च 2026 तक माओवादी आंदोलन को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. इस हमले को उसी का एक हिस्सा समझना होगा.

तेलुगु भाषा में जारी नक्सली प्रवक्ता के पर्चे में साफ तौर पर लिखा है कि जनवरी 2025 से लेकर मार्च तक उनके 78 साथी मारे गए हैं. बड़े कैडर के नक्सलियों के नाम और पदनाम भी उसने जारी किए हैं. हालांकि नक्सलियों का दावा ये भी है कि इस 7 ग्रामीण भी मारे गए हैं. नक्सलियों को लगातार हो रहे नुकसानों के बाद उन्होंने 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का भी आह्वान कर दिया है. 

नक्सलियों के प्रवक्ता मोहन के पर्चे में लिखा है कि 12 जनवरी को बंदेपारा के पास 5 साथी, 9 फरवरी को जालिपेरू के पास 31, 20 मार्च को गंगालूर क्षेत्र में 26, उसी दिन कांकेर में 4 और 25 मार्च को माड़ डिवीजन, इंद्रावती क्षेत्र में 3 साथी मारे गए हैं. जबकि 7 ग्रामीणों की भी मौत होने की बात पर्चे में लिखी है.

इलाकों को घेरकर हो रहे हमले 

पर्चे में लिखा है कि केंद्र और राज्य सरकारें योजना के अनुसार सशस्त्र बलों जैसे बस्तर फाइटर्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स, स्पेशल टास्क फोर्स, सी 60 कमांडो, CRPF,  BSF का समन्वय कर रही हैं. 4 हजार से 10 हजार की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. कई इलाकों को घेरकर संयुक्त रूप से हमले किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके

ये नक्सली मारे गए

नक्सलियों ने मारे गए अपने बड़े कैडर के साथियों की भी लिस्ट जारी की है. लिखा है कि रैनू (ACM),  ज्योति (PM) और अनीता (PM), एचम रमेश, मीका रमेश, पश्चिम बस्तर डिवीजन के सचिव उंगल के साथ-साथ मंगू (कमांडर पीपीसीएम, 11वीं पीएल), सोनू (कमांडर एसीएम डिवीजन सीएनएम), सुभाष (अध्यक्ष एसीएम नेशनल पार्क एआरपीसी), बजिनी (एसीएम डिवीजन सीएनएम डिप्टी कमांडर) ,पार्टी सदस्य केशा, रघु, रोजा, ज्योति, मीना सहित 31 साथी मारे गए हैं. वहीं मैनी, हिदा, सोनू, नेहर, मन्नी,  संजती, राजू, देशू, अमर, सरिता, शांति शामिल हैं.इसी के साथ DKSZCM सुधीर, कदिती सीटो DVCM, पूनेम सुक्की ACM,  मदकम वागा PPCM,  पूनेम बदरू PPCM, पद्धम कोसी ACM जैसे कैडर के नक्सली भी मारे गए हैं. 

ये भी पढ़ें दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close