विज्ञापन

नक्सलियों ने 'हिड़मा' को मार डाला, पूर्व विधायक मनीष कुंजाम से है रिश्ता

Sukma News: सुकमा में पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ससुर की हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या की वारदात को अंजाम सोमवार शाम को दिया गया है.

नक्सलियों ने 'हिड़मा' को मार डाला, पूर्व विधायक मनीष कुंजाम से है रिश्ता
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Chhattisgarh Hindi News: सुकमा जिले में नक्सलियों ने सोमवार की देर शाम बुजुर्ग की हत्या कर दी. इस हत्या को अंजाम चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पेंटापाड़ गांव में दिया गया है. मृतक पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ससुर कलमू हिड़मा थे. पुलिस और सुरक्षाबलों ने हत्या के बाद नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है.

एनकाउंटर में मारे गए दो नक्सली

सुकमा जिले के गुंडराजगुडेम के जंगलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया. इनकी पहचान सोड़ी लिंगे (महिला) और पोड़ियाम हड़मा (पुरूष) के रूप में हुई है. दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. इनके पास बरामद हथियारों में एक BGL लॉन्चर, एक 12 बोर रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी सामान है.

आठ लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर

बीजापुर जिले में 8 लाख रुपये के इनामी नक्सल कमांडर दिनेश मोडियम ने रविवार को सुरक्षाबलों के सामने पत्नी और बच्चों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल दिनेश मोडियम के सरेंडर को नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी को एक बड़ा झटके की तरह देखा जा रहा है.

इससे पहले छत्तीसगढ़ में 32 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. इनमें कुख्यात टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल नक्सल दंपती शामिल हैं. आत्म-समर्पण करने वाले सातों नक्सली सल 2021 में हुए टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल हैं, जिसमें कुल 22 जवान शहीद हुए थे.

ये भी पढ़ें- Most Wanted Naxalite: मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम ने किया सरेंडर, सिर पर था 8 लाख का इनाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close