
Anti Naxalites Big Operation: छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा के जंगल और पहाड़ियों पर नक्सलियों के खिलाफ बहुत बड़ा ऑपरेशन पांचवे दिन भी जारी है. 44-45 डिग्री पारा के बाद भी 10000 से ज्यादा जवान जंग के मैदान में डटे हुए हैं. नक्सलियों के ठिकाने की ओर जवान आगे बढ़ रहे हैं. इस मुठभेड़ के बीच करीब 50 जवानों की तबीयत बिगड़ गई है.
ये भी पढ़ें
डिहाइड्रेशन का हुए शिकार
दरअसल इलाके में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है कि जवान कुछ जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं. जिन जवानों की तबियत बिगड़ रही है उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. करीब 50 जवानों की हालत बिगड़ी है. इनमें से कुछ जवानों को एयरलिफ्ट कर वेंकटपुरम के अस्पताल में भर्ती किया गया है तो कुछ को भद्राचलम अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED
50 IED एक साथ ब्लास्ट
कर्रेमेटा के इलाके में लगातार गोलियां चल रही हैं. आधे घंटे के अंदर 50 से ज्यादा IED भी इस इलाके में ब्लास्ट हुई है. इसे खुद ग्रामीणों ने सुना है. इस इलाके में कई बड़े नक्सली घिर गए हैं.
ये भी पढ़ें बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील