विज्ञापन
Story ProgressBack

Naxalite Surrender: सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

Sukma Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत बड़ी कामयाबी मिली है. राज्य के कुख्यात इनामी नक्सली नरेश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बता दें कि नरेश राज्य में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. नरेश के ऊपर आठ लाख रुपये का ईनाम था.

Naxalite Surrender: सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
इनामी नक्सली नरेश ने किया सरेंडर

Sukma Naxalite News: नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस (Sukma Police) को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों की बटालियन कंपनी का नागेश उर्फ 'पेड़कम एर्रा' ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. कुख्यात नक्सली पर 8 लाख का इनाम था. सुकमा जिले में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं (Naxalite Movement) में नागेश (Naxalite Nagesh) शामिल रहा है. नागेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति और सुकमा पुलिस के पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरूआत) से प्रभावित होकर नक्सलवाद छोड़ दिया और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए बिना हथियार के सरेंडर किया. नरेश को राज्य शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति'' के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

कौन था नक्सली नागेश 

नागेश उर्फ 'पेड़कम एर्रा' ने नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से काम किया है. वो साल 2003 से 2004 तक पालाचलमा एलओएस सदस्य रहा. इसके बाद से उसने संगठन में बहुत अहम भूमिका निभाई. 2015 से 2019 तक वो पीएलजीए बटालियन 01, कंपनी 02 के कमाण्डर के रूप में काम कर रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

इन बड़े नक्सली घटनाओं में था शामिल

नक्सली कंपनी कमांडर नागेश सुकमा जिले की करीब 10 बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. 

  1. ताड़मेटला कांड में 76 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए 

  2. 2004 में गोलापल्ली और मराईगुड़ा के बीच मुख्यमार्ग को अलग-अलग 10-15 स्थानों में खोदकर रोड अवरोध करने की घटना

  3. 2011-12 में तिम्मापुरम ग्राम के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए 

  4. 2013-14 में नक्सलियों की टीसीओसी अभियान के दौरान टेटेमड़गू ग्राम और पालोड़ी के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल 

  5. 2014 में ग्राम पिड़मेल और एंटापाड़ के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सात जवान शहीद 

  6. 2015-16 में ग्राम पोटकपल्ली और डब्बामरका के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 14 पुलिस वाले घायल हुए

  7. 2017 में ग्राम कोत्ताचेरू और भेज्जी के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 12 जवान शहीद

  8. 2017 में ग्राम बुर्कापाल के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 25 जवान शहीद. पुलिस के लगभग 18 हथियार लूटे गए

  9. 2017 में ग्राम टोण्डामरका पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सात से आठ जवान घायल 

  10. 2018-19 में ग्राम दारेली और इत्तागुड़ा के बीच जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल  

ये भी पढ़ें :- बेहद आलीशान होगा इंदौर का रेलवे स्टेशन, रूफ प्लाज़ा और लाउंज के साथ एयरपोर्ट को देगा टक्कर 

कैंप खुलने से बढ़ रहा नक्सलियों पर दबाव: एसपी

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि 'जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में खुल रहे नए पुलिस कैंप से नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है. माओवाद का दायरा घटने की वजह से संगठन में लंबे समय से काम कर रहे नक्सली अब सरेंडर की राह पकड़ रहे हैं. शासन की नक्सल उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर 8 लाख का इनामी पीएलजीए बटालियन का कंपनी कमांडर नागेश ने सरेंडर कर दिया है. नक्सलियों से अपील है कि वे जल्द से जल्द सरेंडर कर शासन की योजनाओं का लाभ उठाए. सरकार उनका हर संभव मदद करने को तैयार है.'

ये भी पढ़ें :- यादों में पंकज उधास: 'चिट्ठी आई है' गाने से मिली पहचान, 2006 में मिला पद्मश्री, जानें ग़ज़ल गायक के बारे में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
Naxalite Surrender: सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;