विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

Naxal Encounter: नारायणपुर में फिर सुरक्षाबल और नक्सली आमने-सामने, सुरक्षाबलों ने मार गिराए गए दो महिला नक्सली

Two Women Naxalite Killed: अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है. बुधवार शाम को जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे तभी नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हुई और सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई.

Naxal Encounter: नारायणपुर में फिर सुरक्षाबल और नक्सली आमने-सामने, सुरक्षाबलों ने मार गिराए गए दो महिला नक्सली
Two Women Naxalite killed in Narayanpur Encounter
नारायणपुर:

Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी हुए बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ इलाके में चल रहा है. मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है और हथियार और बारूद बरामद किया है.

पहली महिला नक्सली सीमा जो एरिया कमेटी मेंबर (ACM) की सदस्य है और दूसरी नक्सली महिला लिंगे उर्फ रांझू है. वह पार्टी मेंबर (PM) और कुटुल LOS की सदस्य है.

अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है. बुधवार शाम को जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे तभी नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हुई और सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई.

ये भी पढ़ें-200, 300 और 500 में बेच दिए जाते हैं सैंकड़ों वर्ष पुराने वृक्ष, एमपी में निर्दयता से काटे जा रहे हरे-भरे फलदार पेड़

नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, एक 315 राइफल व अन्य सामान बरामद हुआ

अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के माड़ डिवीजन के नक्सलियों के होने की सूचना पर नारायणपुर और कोंडागांव जिले के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और STF के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. मुठभेड़ के बाद  घटनास्थल से नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, एक 315 राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया.

नक्सलियों की गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत किया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम जब क्षेत्र में था तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो महिला नक्सली मारी गईं. उन्होने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ अभी जारी है. 

ये भी पढ़ें-Marijuana Recovered: फार्म हाउस पर पड़ी RAID, 216 Kg से अधिक गांजा बरामद, कीमत करीब 45 लाख रुपए

अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के माड़ डिवीजन के नक्सलियों के होने की सूचना पर नारायणपुर और कोंडागांव जिले के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और STF के संयुक्त दल को अभियान में रवाना किया गया था. घटनास्थल से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किया गया है.

केंद्र और राज्य सरकार सयुंक्त रूप से छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है

उल्लेखनीय है देश से नक्सलवाद के सफाए के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च, 2026 की तारीख तय की है. तय समय में नक्सलवादियों के उन्मूलन के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सयुंक्त रूप से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुहिम का व्यापक असर दिखा है, जिससे नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासाः आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाला आरक्षक गिरफ्तार, बायोमेट्रिक में ऐसे करता था चालबाजी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close