
Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों और माओवादियों के खिलाफ लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) जारी है. आए दिन दर्जनों के हिसाब से नक्सलियों के शव बरामद किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को भी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बल ने 16 नक्सलियों को मार गिराया. लेकिन, नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में माओवादियों के लगाए गए प्रेशर बम की चपेट (Pressure Bomb Attack) में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल महिला बोड़गा गांव की रहने वाली है.
इसलिए जंगल में गई थी महिला
बीजापुर जिले के बोड़गा गांव की रहने वाली महिला शनिवार को एक प्रेशर बम की चपेट में आ गई. जानकारी के अनुसार, महिला महुआ बुनने के लिए अपने घर के पास वाले जंगल गई थी. जब वह इन्द्रावती नदी के ताड़ोपोट घाट पर बर्तन धोकर वापस जा रही थी, तब सुबह लगभग 6.30 बजे वह माओवादियों के लगाये गये प्रेशर बम की चपेट में आ गयी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें :- MP: पहले युवक को पकड़कर ले गई पुलिस, फिर जंगल में मिला शव... दो थानों के बीच भटकता रहा परिवार
दो बच्चों की हो चुकी है मौत
माओवादियों के लगाए प्रेशर बम के बारे में अधिकारियों ने बताया कि 2023-24 में भी बारूदी सुरंग की चपेट में आने से बोड़गा गांव के दो बच्चों की मौत हो गई थी. फिलहाल, घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भैरमगढ़ में भर्ती किया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें :- Love Affair: माशूका से मिलने रायपुर से अंबिकापुर आए थे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के पैसे और 4.5 लाख के जेवर जब्त