National Girl Child Day: आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) ने इस मौके पर अपना संदेश जारी किया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि "राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को नमन करते हैं. हम सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की समृद्ध क्षमता को भी पहचानते हैं. वे परिवर्तन-निर्माता हैं जो हमारे देश और समाज को बेहतर बनाते हैं. पिछले दशक में हमारी सरकार एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत है जहां प्रत्येक बालिका को शिक्षण, उन्नति करने और अग्रसर होने का अवसर मिले." इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Fomer CM Shivraj Singh Chouhan) मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) मोहन यादव (CM Mohan Yadav) समेत देशभर के नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने भी अपना संदेश दिया है.
On National Girl Child Day, we salute the indomitable spirit and accomplishments of the Girl Child. We also recognise the rich potential of every girl child in all sectors. They are change-makers who make our nation and society better. Over the last decade, our government has…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2024
बालिकाएं देश-प्रदेश, समाज और परिवार की शान, मान और अभिमान: छत्तीसगढ़ के सीएम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने, उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति भी लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.
"शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बेटियां सशक्त भारत का आधार हैं।"
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 24, 2024
भारत की बेटियों को 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/7ZK8zCwU0G
सीएम साय ने कहा कि बालिकाएं देश-प्रदेश, समाज और परिवार की शान, मान और अभिमान होती हैं. उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित और सहज माहौल देने की जरूरत है. इसके लिए समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि बेटियां खूब पढ़े, निडर होकर आगे बढ़े, अपने सपने साकार करें और घर परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भी सहभागी बने. राज्य सरकार प्रत्येक बालिका के सर्वांगीण विकास, उनके स्वाभिमान व सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है.
"राष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर प्रदेश एवं देश की समस्त बेटियों के सुखद, समृद्ध और मंगलमय जीवन की मंगलकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 24, 2024
बेटियां शिक्षित हों, बड़े सपने देखें और उसे साकार करें; तभी सशक्त, समृद्ध और खुशहाल मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न साकार होगा।… pic.twitter.com/K4uruhYmpr
बेटियों को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें: CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने कहा "राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देश की समस्त बेटियों के सुखद, समृद्ध और मंगलमय जीवन की मंगलकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बेटियां शिक्षित हों, बड़े सपने देखें और उसे साकार करें; तभी सशक्त, समृद्ध और खुशहाल मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न साकार होगा. आइए, हम सभी संकल्प लें कि बेटियों को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
बेटी प्रेम है, करुणा है, शक्ति है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 24, 2024
बेटी की पूजा ईश्वर की भक्ति है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बेटियों को प्रणाम करता हूं। बेटियों के सारे सपने पूरे हों, वे निरंतर प्रगति करें और देश के विकास को गति दें; यही प्रार्थना!
मामा होने के नाते सभी बेटियों का जीवन समृद्ध तथा खुशहाल… pic.twitter.com/zDKRziFCp1
बेटी प्रेम है, करुणा है, शक्ति है-बेटी की पूजा ईश्वर की भक्ति है: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "बेटी प्रेम है, करुणा है, शक्ति है. बेटी की पूजा ईश्वर की भक्ति है. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बेटियों को प्रणाम करता हूं. बेटियों के सारे सपने पूरे हों, वे निरंतर प्रगति करें और देश के विकास को गति दें; यही प्रार्थना! मामा होने के नाते सभी बेटियों का जीवन समृद्ध तथा खुशहाल हो, ये मेरा संकल्प है.
यह भी पढ़ें: खनिज ब्लॉक की नीलामी में MP को मिला पुरस्कार, CM मोहन यादव ने कहा-फिर नंबर 1 बना अपना मध्यप्रदेश